Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर पलटवार करने के चक्कर में आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र (RJD MLA Bhai Virendra) ने बुधवार (24 जुलाई) को आपत्तिजनक बात कह दी. भाई वीरेंद्र ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार महिला प्रेमी हैं, इसलिए महिलाओं की बात करते हैं.
आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार जब महागठबंधन की सरकार में थे तो आरक्षण के दायरे को बढ़ाने के बाद तय हुआ था कि उसको नौवीं अनुसूची में डाला जाए. नौवीं अनुसूची में शामिल हो जाने के बाद कोई कुछ नहीं कर पाएगा, लेकिन मुख्यमंत्री भी पलटीमार हो गए हैं. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही जातीय गणना के बाद आरक्षण का दायरा बढ़ा था. हम लोगों ने कोई गलत तो किया नहीं है.
नीतीश कुमार ने क्या कहा है?
दरअसल, बुधवार को सदन के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष के हंगामे के बीच जातीय गणना को लेकर अपनी बात कह रहे थे. नीतीश कुमार ने आरक्षण पर कहा कि आप लोग (विपक्ष) ऐसे ही बोलते रहते हैं. हमने लगकर ये पूरा काम कराया था. इस बीच आरजेडी की महिला विधायक रेखा देवी को नीतीश कुमार ने फटकार लगा दी. कहा, "अरे महिला हो कुछ जानती हो जो बोल रही हो. कहां से आई हो." नीतीश कुमार की इसी बात पर अब आरजेडी की ओर से बयानबाजी शुरू हो गई है.
सदन में नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि बिहार में महिलाओं को आरक्षण सबसे अधिक हमारी ही सरकार ने दी है. महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार काम करती है. फिलहाल नीतीश कुमार की ओर से सदन में महिला विधायक को लगाई गई फटकार के बाद यह तय है कि विपक्ष इसको लेकर मुद्दा बनाने लगा है.
उधर विधायक रेखा देवी ने कहा है कि नीतीश कुमार को अपनी उम्र का लिहाज करना चाहिए. कहा कि उनके बयान से वह आहत हुई हैं. रेखा देवी ने यहां तक कहा कि नीतीश कुमार ने सिर्फ उनका नहीं बल्कि सभी महिलाओं का अपमान किया है.
यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार के 'फटकार' पर आग बबूला हुईं RJD विधायक रेखा देवी, CM से कहा- 'अपनी उम्र का...'