पटना: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को 3 मार्च को पटना में होने वाली महागठबंधन (Mahagathabandhan) की रैली में आने के लिए आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) ने आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा कि हम लोग 3 मार्च की रैली का इंतजार कर रहे हैं. दरअसल, सदन में जब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) प्रवेश कर रहे थे तब उनके साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) भी मौजूद थे. उसी वक्त गेट पर आरजेडी विधायक (RJD MLA) भाई वीरेंद्र भी पहुंच गए थे. उसी दौरान उन्होंने ये बातें कही. नीतीश हाथ जोड़कर मीडिया का अभिवादन किए व मुस्कुराते हुए सदन में चले गए.
सीएम नीतीश दो दिन से सोए नहीं हैं- भाई वीरेंद्र
भाई वीरेंद्र ने कहा कि सीएम नीतीश को महागठबंधन में फिर आ जाना चाहिए. वह समाजवादी विचारधारा के हैं. 3 मार्च को महागठबंधन की जो रैली है उसमें आने के लिए हमने नीतीश को आमंत्रित भी किया है. जिस तरह से महागठबंधन विधायकों को बीजेपी तोड़ रही है उससे नीतीश डरे हुए हैं. नीतीश दो दिन से सोए नहीं हैं. अब बीजेपी नीतीश की पार्टी को तोड़ने वाली है इसलिए हम लोग नीतीश को महागठबंधन में बुला रहे हैं.
रैली में दिखेंगे राहुल गांधी और लालू यादव
बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अभी जन विश्वास रैली को लेकर पूरे बिहार में दौरा कर रहे हैं. इस दौरान नीतीश कुमार और बीजेपी पर जमकर हमला बोल रहे हैं. नौकरी के मुद्दे पर सीएम नीतीश को हाड़े हाथों ले रहे हैं तो शिक्षकों की बहाली का क्रेडिट खुद ले रहे हैं. वहीं, तीन मार्च को राजधानी पटना में आरजेडी विशाल रैली करने जा रही है. इस रैली में लाखों की भीड़ जुटने की बात कही जा रही है. इस रैली में राहुल गांधी, लालू यादव, तेजस्वी यादव, सीपीआई एमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, सीपीआई के महासचिव डी राजा भी शामिल होंगे.