लालू यादव के बयान पर भक्त चरण दास ने दिया जवाब, वो बड़े आदमी हैं, हम छोटे, पढ़ें कांग्रेस प्रभारी ने आगे क्या कहा
Bihar Politics: भक्त चरण दास ने कहा कि हमारा गठबंधन तो टूट चुका है, अब कहां है गठबंधन? उनका स्वास्थ्य ठीक रहे, मजबूत रहे. लोगों के लिए जो नहीं कर पाए हैं आगे करें.
Bhakt Charan Das React on Lalu Yadav: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की ओर से दिल्ली में रविवार को दिए गए बयान पर बिहार के कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण (Bhakt Charan Das) ने जवाब दिया है. भक्त चरण दास ने कहा, “हम लालू जी का आदर और सम्मान करते हैं. उनको जो भी बोलना है वो बोल सकते हैं. वो बोलने के लिए स्वतंत्र हैं. मेरा उनके प्रति सम्मान था है और आगे भी रहेगा. उनकी ऐसी सोच पहले से थी तो अगर पहले सोचे होते तो ठीक होता. हम तो गठबंधन में हैं और उन्होंने हमारी सीट ली है. हम गठबंधन तोड़ने नहीं गए थे. उन्होंने खुद तोड़ा है. हम अपने बल पर खड़े हो रहे हैं.
भक्त चरण दास ने आगे कहा, “लालू यादव बड़े आदमी हैं गाली दे सकते हैं, हम तो छोटे आदमी हैं हम गाली क्या दें. लालू जी को अगर सबकुछ आता है तो ठीक है, बिहार में जो आज गरीबों और मजदूरों की दशा है वो कोई भी जाति से क्यों ना हो, जो पिछड़े यादव हैं उनकी शिक्षा देखें, आर्थिक प्रगति देखें, उनकी सामाजिक न्याय की बात करें तो क्या जो उनकी उम्मीद थी उन्हें मिला? लालू जी कई बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं हमारे बड़े भाई हैं और अगर उनका बेटा भी मुख्यमंत्री बने तो कोई बात नहीं, मेरा मकसद होता है कि जो पिछड़ा यादव है उसका कल्याण हुआ या नहीं उसको देखें.
‘आरजेडी के साथ टूट चुका है गठबंधन’
बिहार में आरजेडी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर भक्त चरण दास ने कहा कि हमारा गठबंधन तो टूट चुका है, अब कहां है गठबंधन? मैं तो कह रहा हूं आगे 40 सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे अकेले. इस चुनाव में तो महागठबंधन के अंग हम रहे नहीं और आगे रहने का सवाल ही नहीं उठता है. आगे कहा कि उनका स्वास्थ्य ठीक रहे, मजबूत रहे. लोगों के लिए जो नहीं कर पाए हैं आगे करें. मैंने शुरू से उनका सम्मान किया है और आगे भी करते रहूंगा.
लालू यादव ने दिल्ली में क्या कहा?
रविवार को बिहार आने से पहले दिल्ली में लालू यादव ने कांग्रेस को लेकर कहा कि गठबंधन क्या होता है? उसको (कांग्रेस) हारने के लिए दे देते हम सीट या जमानत जब्त कराने के लिए? एक सवाल पर कि आरजेडी का गठबंधन बीजेपी के साथ हो गया है, इसपर लालू यादव ने भक्त चरण दास को लेकर ठेठ भाषा में कहा कि वह भकचोन्हर (स्टूपिड या मूर्ख) हैं. इसी शब्द को लेकर बवाल मचा है.
यह भी पढ़ें-