'भारत बंद' में पिटा गए पटना के SDM, प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज में सिपाही ने दे दिए 2-4 डंडे
Patna News: भारत बंद को लेकर पटना के डाकबंगला चौराहे पर दुकानें बंद रहीं. कुछ दुकान खुले भी तो प्रदर्शन के दौरान दुकानदारों ने शटर गिरा दिया. बिहार में प्रदर्शन का मिलाजुला असर दिखा है.
Bharat Bandh: बिहार में 'भारत बंद' का असर बुधवार (21 अगस्त) को मिलाजुला दिखा. हालांकि राजधानी पटना में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने डाकबंगला चौराहे पर लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोका गया. पुलिस ने वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. इसी दौरान भीड़ में एसडीएम श्रीकांत खांडेकर भी सिपाही के डंडे के शिकार हो गए. भीड़ में सिपाही को पता नहीं चला कि सिविल ड्रेस में एसडीओ श्रीकांत खांडेकर हैं और उसने प्रदर्शनकारी समझकर दो-चार डंडे चला दिए.
भारत बंद और उग्र प्रदर्शन के चलते डाकबंगला चौराहे पर दुकानें बंद रहीं. कुछ दुकान खुले भी तो प्रदर्शन के दौरान दुकानदारों ने शटर गिरा दिया. हालांकि पटना के डीएम ने पहले ही निर्देश दिया था कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जोर-जबरदस्ती करने वालों, यातायात बाधित करने वालों, लोक-व्यवस्था एवं आम जनजीवन को प्रभावित करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
#WATCH | Bihar: Police lathi-charge people in Patna as they stage protest in support of a day-long Bharat Bandh against the Supreme Court's recent judgment on reservations. pic.twitter.com/5jEMQiagJJ
— ANI (@ANI) August 21, 2024
आनन-फानन में बंद किए गए स्कूल
वहीं दूसरी ओर इस प्रदर्शन को लेकर राजधानी पटना में कई स्कूलों ने मंगलवार की रात को ही निर्देश जारी करते हुए विद्यालय को बंद कर दिया था. हालांकि राजधानी पटना में कुछ स्कूल बुधवार को खुले रहे, लेकिन प्रदर्शन और भारत बंद को देखते हुए काफी पहले ही छुट्टी कर दी गई.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में एससी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों ने आज भारत बंद बुलाया है. बिहार के मधुबनी, आरा में ट्रेनें रोकी गईं. कई जिलों में आगजनी भी की गई है. आज बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा भी है. इसको लेकर भी कई जगहों से खबरें आईं कि अभ्यर्थियों को सेंटर तक पहुंचने में परेशानी हुई है.
यह भी पढ़ें- Bharat Bandh: आरा-मधुबनी में रोकी गई ट्रेन, नालंदा में पथराव, भारत बंद पर देखिए बिहार की तस्वीरें