Bharat Bandh: जहानाबाद में ट्रेन रोकी, NH जाम कर जताया आक्रोश, समस्तीपुर में भी यातायात व्यवस्था ठप
महागठबंधन के नेताओं ने एक सुर से कहा कि किसान तीनों कृषि कानून को लेकर दस महीनों से लगातार सड़क पर बैठ आंदोलन कर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार सुनने को तैयार नहीं है.
जहानाबाद/समस्तीपुरः किसानों के समर्थन में भारत बंद (Bharat Bandh) का असर जहानाबाद और समस्तीपुर में भी देखने को मिला. जहानाबाद में सड़क पर उतर कर आरजेडी, माले, कांग्रेस व कई अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटना-गया रेल खंड पर जहानाबाद स्टेशन के समीप पटना से गया जा रही पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया. इस दौरान केंद्र सरकार (Central Government) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं समस्तीपुर में भी यातायात व्यवस्था को ठप कर दिया गया.
जहानाबाद में बंद समर्थकों ने ट्रेन के साथ-साथ शहर के काको मोड़ के समीप एनएच-83 और एनएच-110 को जाम कर कर दिया. बंद से आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ट्रेन रोके जाने से परेशान यात्री हरिमोहन तिवारी ने बताया कि विशेषकर बच्चे और महिलाओं को परेशानी हो रही है. वे भी एक जरूरी काम से जा रहे थे.
नए कृषि कानून क रद्द करने की मांग
बंद में शामिल आरजेडी जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर, डॉ. शशिरंजन उर्फ पप्पू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी और माले नेता श्रीनिवास शर्मा और प्रदीप कुमार ने नए कृषि कानून को रद्द करने की मांग की. बंद में शामिल नेताओं ने कहा कि किसानों द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है लेकिन केंद्र सरकार के कानों पर जू तक नही रेंग रही है.
समस्तीपुर में सोमवार को कृषि कानून के विरोध में जगह-जगह महागठबंधन के नेताओं ने सड़क पर उतरकर यातायात व्यवस्था ठप कर दिया. इस दौरान आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम सहित अन्य दलों के कार्यकर्ताओं ने सुबह दस बजे से समस्तीपुर-दरभंगा पथ, ताजपुर-पटना पथ, ताजपुर-पूसा पथ, दलसिंहसराय-बरौनी पथ, मुसरीघरारी-जन्दाहा पथ सहित एनएच 28 को जाम करते हुए केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए तीनों कृषि कानून को वापस लेने की मांग की.
सड़क जाम कर रहे महागठबंधन के नेताओं ने एक सुर से कहा कि एक तरफ किसान तीनों कृषि कानून को लेकर बीते दस महीनों से लगातार सड़क पर बैठ आंदोलन कर रहे हैं. वहीं केंद्र सरकार अपनी अड़ियल रवैए को लेकर किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Crime: आरा में छिनतई का विरोध करना मूंगफली विक्रेता को पड़ा महंगा, अपराधियों ने मारी गोली