Bharat Darshan Train: बेतिया से खुली भारत दर्शन यात्रा की स्पेशल ट्रेन, कौन-कौन से ज्योतिर्लिंग का कराएगी दर्शन? जानें सबकुछ
Bharat Gaurav Train News: बिहार के बेतिया से शुरू हुई 'भारत गौरव' ट्रेन छह प्रमुख ज्योतिर्लिंग, शिर्डी साईं बाबा मंदिर और शनि शिंगणापुर मंदिर का दौरा कराएगी. यह 10 रात और 11 दिन की यात्रा है.
Bharat Darshan Train: भारत दर्शन यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन को बेतिया रेलवे स्टेशन से पश्चिम चंपारण के सांसद संजय जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आईआरसीटीसी ने बिहार के बेतिया से भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत की है. यह ट्रेन देश के छह ज्योतिर्लिंग के साथ प्रमुख तीर्थस्थलों का दर्शन कराएगी. यह ट्रेन शनिवार को बेतिया से रवाना हुई. बता दें कि भारत दर्शन यात्रा की स्पेशल ट्रेन 10 रात और 11 दिनों का यादगार सफर कराते हुए 3 सितंबर को वापस बेतिया लौटेगी. यह पर्यटक ट्रेन बिहार के बेतिया स्टेशन से खुलकर यूपी-बिहार के तमाम स्टेशनों पर तीर्थयात्रियों के सवार होने के लिए रुकेगी.
भारत दर्शन यात्रा की स्पेशल ट्रेन उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, श्रीओंकारेश्वरज्योतिर्लिंग, द्वारका नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिकाधीश मंदिर, श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिर्डी साई बाबा दर्शन ,श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग और शनि शिंगनापुर मंदिर का दर्शन कराएगी. धार्मिक यात्रा पर निकले यात्रियों को रेलवे की ओर से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है.
सांसद संजय जायसवाल ने क्या कहा?
वहीं, सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने बताया कि पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के लिए आज बहुत हर्ष का दिन है. आज बेतिया से भारत गौरव यात्रा की ट्रेन चली है. छह ज्योतिलिंग का यह ट्रेन दर्शन कराएगी. वहीं, उन्होंने कहा इतनी कम राशि मे सभी ज्योतिलिंग का दर्शन करना भारत सरकार की यह बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है.
बेतिया से भारत गौरव यात्रा की ट्रेन खुली है पहली बार
बता दें कि बेतिया से भारत गौरव यात्रा की ट्रेन पहली बार खुली है. इसके पहले रक्सौल से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन जा चुकी है. इस ट्रेन में एक हजार लोगों को खाना मिलेगा. इसमें गैस सिलेंडर का उपयोग नहीं किया जाएगा. यह पहली बार है कि इलेक्ट्रिक से खाना बनाया जाएगा.
ये भी पढे़ं: Cyber Frauds: महिला की मीठी मीठी बातें और पैसों के लालच में फंसा गोपालगंज का युवक, गंवा बैठा 12 लाख रुपये