Bharat Jodo Yatra : कोविड को लेकर केंद्र की चिंता पर नीतीश बोले- ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सफलता से घबराई मोदी सरकार
Corona Politics: कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी की है. इसको लेकर नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है
पटना: नीतीश कुमार इन दिनों केंद्र की राजनीति को लेकर सुर्खियों में हैं. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार को कोविड के मुद्दे को लेकर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर हमला बोला. उन्होंने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ऐसे समय में कोविड-19 (COVID-19) के मामलों में ताजा वृद्धि पर चिंता जता रही है, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ( Bharat Jodo Yatra) ने गति पकड़ ली है.
केंद्र की राजनीति को लेकर नीतीश कुमार हैं सक्रिय
नीतीश कुमार बीजेपी से अलग होकर महागठबंधन में शामिल हो गए हैं. इसके बाद से केंद्र की राजनीति को लेकर इन दिनों सक्रिय दिख रहे हैं. बीजेपी सरकार पर खूब निशाना साध रहे हैं. वहीं, इसके साथ ही विपक्षी एकता की बात भी कह रहे हैं. नीतीश कुमार कई बार बयान दे चुके हैं कि अगर विपक्ष एक साथ चुनाव लड़े तो बीजेपी सरकार का जाना तय है. विपक्षी एकता को लेकर वो कई राज्यों के मुख्यमंत्री से भी मिल चुके हैं. वहीं, एक बार फिर नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं, इस बात पर चर्चा होने लगी है.
भारत जोड़ो यात्रा पहुंची हरियाणा
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर राजस्थान होते हुए बुधवार को हरियाणा पहुंची. इस दौरान यात्रा में हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र हुड्डा, गहलोत, सचिन पायलट सहित और भी कई कांग्रेस नेता शामिल हुए. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा काफी सफल है. इस यात्रा में लोगों की काफी भीड़ जुट रही है. ये यात्रा सात सितंबर से शुरू होकर 12 राज्यों में प्रस्तावित है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 150 दिनों तक चलनी वाली है.
ये भी पढ़ें: Rohtas News: उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आ रहे थे दो युवक, पुल से धर्मावती नदी में गिरने से दोनों की मौत