बिहार में कर्पूरी ठाकुर पर क्रेडिट लेने की होड़, मोदी सरकार के फैसले ने निकाली लालू-नीतीश की काट?
Karpoori Thakur: बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर की 24 जनवरी को 100वीं जयंती है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इससे पहले उन्हें भारत रत्न देने का फैसला किया है. ये देश का सर्वोच्च सम्मान है.
Bharat Ratna: बिहार के पूर्व सीएम 'जननायक' कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का फैसला नरेंद्र मोदी सरकार ने लिया है. कर्पूरी ठाकुर की पहचान पिछड़े, अति पिछड़े और दलितों को मुख्यधारा में लाने वाले नेता के तौर पर है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम और आरजेडी चीफ लालू यादव की राजनीति भी इसी के इर्दगिर्द घूमती है. दोनों नेता पिछड़ों की राजनीति करते हैं. जेडीयू और आरजेडी दोनों ही जातिगत गणना के मुद्दे पर जोर देती रही है. बिहार में यादवों पर आरजेडी और अति पिछड़ो और दलितों पर जेडीयू की मजबूत पकड़ मानी जाती है. ऐसे में मोदी सरकार के इस फैसले को चुनाव से जोड़कर भी देख जा रहा है. मोदी सरकार के इस फैसला का एक राजनीतिक संकेत भी जाएगा, जिससे इनकार नहीं किया जा सकता है. सवाल है कि क्या इस फैसले ने बिहार में नीतीश कुमार और लालू यादव के राजनीति की काट ढूंढ़ ली है. दोनों ही नेता पिछड़े समाज से आते हैं. दोनों की बिहार की राजनीति में गहरी पैठ है.
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया कि केंद्र सरकार से चुनावों से पहले कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि वोट के लिए अब कर्पूरी ठाकुर याद आए हैं. इतना ही नहीं बिहार में आरजेडी और जेडीयू में कर्पूरी ठाकुर को लेकर क्रेडिट लेने की भी होड़ मच गई है.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि हम हमेशा से ही स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को ‘भारत रत्न’ देने की मांग करते रहे हैं. सालों की पुरानी मांग आज पूरी हुई है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया.
पूर्व मुख्यमंत्री और महान समाजवादी नेता स्व॰ कर्पूरी ठाकुर जी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया जाना हार्दिक प्रसन्नता का विषय है। केंद्र सरकार का यह अच्छा निर्णय है। स्व॰ कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी 100वीं जयंती पर दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान दलितों, वंचितों और…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) January 23, 2024
वहीं बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष समारोह में हमने प्रधानमंत्री के समक्ष जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर देश के किसी भी प्रधानमंत्री के बिहार विधानसभा में प्रथम आगमन को और अधिक यादगार बनाने की मांग रखी थी.
बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष समारोह में हमने आदरणीय प्रधानमंत्री जी के समक्ष जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देकर देश के किसी भी प्रधानमंत्री के बिहार विधानसभा में प्रथम आगमन को और अधिक यादगार बनाने की माँग रखी थी।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 23, 2024
pic.twitter.com/kRsDCzkOFM
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र को विशेष तौर पर धन्यवाद करता हूं. महान स्वतंत्रता सेनानी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, गुदड़ी के लाल, श्रद्धेय कर्पूरी ठाकुर जी को "भारत रत्न" दिए हैं. पिछड़ों के हितैषी को ये सम्मान मिला है. बहुत-बहुत आभार-धन्यवाद."
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को विशेष तौर पर धन्यवाद करता हूँ। महान स्वतंत्रता सेनानी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, गुदड़ी के लाल, श्रद्धेय कर्पूरी ठाकुर जी को "भारत रत्न" दिए हैं। पिछड़ों के हितैषी को ये सम्मान मिला है।
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) January 23, 2024
बहुत-बहुत आभार-धन्यवाद। #BiharthanksModiji pic.twitter.com/2X8W6hgIs1
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा, "13 अप्रैल 2023 को जब मैंने अमित शाह जी से मिलकर कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने को कहा तो गृह मंत्री जी ने कहा था कि आप भरोसा रखिए,दलित और पिछडो को उनका हक मिलेगा. पर आज यह साबित हो गया कि”मोदी की गारंटी”मतलब क्या होता है. धन्यवाद शाह जी एवं नरेंद्र मोदी जी आप हैं तो भरोसा है."
13अप्रैल23 को जब मैंने मा.@AmitShah जी से मिलकर कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने को कहा तो गृह मंत्री जी ने कहा था कि आप भरोसा रखिए,दलित और पिछडो को उनका हक मिलेगा।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) January 23, 2024
पर आज यह साबित हो गया कि”मोदी की गारंटी”मतलब क्या होता है।
धन्यवाद शाह जी एवं @narendramodi जी आप हैं तो भरोसा है pic.twitter.com/jMhWG5jmcH
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा, "नरेंद्र मोदी जी ने वो ऐतिहासिक काम कर दिखाया जो आज तक कोई प्रधानमंत्री नहीं कर पाया था. एक अति पिछड़ों की लड़ाई लड़ने वाले कर्पूरी जी को एक दूसरे अति पिछड़े के बेटे नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करने का काम किया है. लालू यादव और नीतीश कुमार मांग करते थे कि भारत रत्न दिया जाए. लेकिन जब स्वंय केंद्र में मंत्री थे तब क्यों नहीं दिलवा पाए."
#WATCH | On Karpoori Thakur being awarded the Bharat Ratna, BJP MP Sushil Modi says, "Narendra Modi has done that historic work which no other PM could do till date. Son of an OBC - Narendra Modi - has honoured a crusader of OBC with the Bharat Ratna. Nitish Kumar and Lalu Yadav… pic.twitter.com/NXjw8c94nQ
— ANI (@ANI) January 23, 2024