पटना: बिहार में भी अब जल्द ही भारत सीरीज नंबर प्लेट की गाड़ियां सड़क पर दौड़ती हुई देखने को मिलेंगी. अब से नई गाड़ियों को बीएच यानी भारत सीरीज नंबर मिलेगा. दरअसल, राज्य कैबिनेट की स्वीकृति के बाद बिहार में भी ये व्यवस्था लागू हो गई है. बीएच सीरीज का नंबर देश भर में मान्य होगा. राज्य के परिवहन विभाग ने इस बाबत गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी है. बीएच सीरीज का नंबर फिलहाल केवल नई गाड़ियों को ही दिया जाएगा.


इन लोगों को मिलेगा बीएच नंबर प्लेट


मिली जानकारी अनुसार बीएच सीरीज का नंबर उन लोगों को ही दिया जाएगा, जिनका वास्ता एक से अधिक राज्यों से है या आने वाले समय में होने की संभावना है. एक बार ये नंबर मिल जाने के बाद दूसरे राज्य में गाड़ी लेकर जाने पर फिर से रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं होगी. ना ही नंबर बदलना होगा. केवल रोड टैक्स भरकर दूसरे राज्य में बीएच सीरीज के नंबर पर ही गाड़ी का परिचालन किया जा सकेगा. 


Khan Sir Election Campaign: खान सर ने जिसके लिए वैशाली में प्रचार किया वह मुखिया बन गया, जानें कितने वोटों से हुई जीत


परिवहन विभाग के आदेश के अनुसार केंद्र सरकार या निजी कंपनियों के वैसे कर्मचारी जो ट्रांसफरेबल जॉब में हैं, वो बीएच सीरीज का नंबर ले सकेंगे. वहीं, वैसे व्यवसायी जिनका कारोबार एक से अधिक राज्यों में है, वे भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. इन सभी को बीएच सीरीज का नंबर लेने के समय वैसे कागजात जमा करने होंगे, जिससे ये साबित हो सके कि उनका वास्ता एक से अधिक राज्यों में होगा या है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा केंद्रीय नियमावली 1989 के नियमों में संशोधन को देखते हुए राज्य सरकार ने यह संशोधन किया है.



यह भी पढ़ें -


बिहारः CM नीतीश ने पुलिस को दी खुली छूट! पटना में शादी करने वाले हो जाएं सावधान! दुल्हन के कमरे की तलाशी को बताया सही


Bihar Post Office Recruitment 2021: बिहार डाक विभाग में निकली है बंपर भर्ती, हर महीने 80,000 तक कमाने का मौका