राज्यसभा के लिए BJP से भीम सिंह, धर्मशीला गुप्ता, JDU से संजय झा, कांग्रेस से अखिलेश प्रसाद ने किया नामांकन
Rajya Sabha Election: बिहार में राज्यसभा की 6 सीटें खाली हो रही हैं. 15 राज्यों में राज्यसभा की कुल 56 सीटों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होने हैं. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है.
पटना: राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार (14 फरवरी) को विधानसभा सचिव के कक्ष में बीजेपी से भीम सिंह (Bhim Singh) व धर्मशीला गुप्ता (Dharamshila Gupta), जेडीयू से संजय झा (Sanjay Jha) ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ सुशील कुमार मोदी व एनडीए के अन्य नेता मौजूद रहे. वहीं कांग्रेस से अखिलेश प्रसाद सिंह ने नामांकन दाखिल किया है.
बिहार में खाली हो रहीं 6 सीटें
बिहार में राज्यसभा की 6 सीटें खाली हो रही हैं. आरजेडी के मनोज कुमार झा व अशफाक करीम, जेडीयू के अनिल प्रसाद हेगड़े और वशिष्ठ नारायण सिंह, बीजेपी के सुशील मोदी, कांग्रेस के डॉ. अखिलेश सिंह का कार्यकाल पूरा हो रहा है. कांग्रेस ने फिर से अखिलेश प्रसाद सिंह को भेजा है. विधायकों की संख्या के हिसाब से एनडीए को तीन और महागठबंधन को तीन सीटें मिलेंगी.
क्या बोले नीतीश के करीबी संजय झा?
उधर संजय झा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "यह बहुत बड़ा पल है. नीतीश कुमार ने जो जवाबदेही दी है, पहले बिहार में काम करने का मौका दिया, अब संसद में जाकर बिहार के लिए काम करने का मौका दिया है. यह बहुत बड़ी बात है. नीतीश कुमार के साथ एनडीए का काम 2005 में शुरू हुआ. आज 18-19 साल हो गए. हमलोगों ने बिहार के इस दौर को नजदीक से देखा है."
'बिहार की आवाज बुलंद करूंगा'
संजय झा ने कहा कि पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं कि मुझे राज्यसभा भेजा जा रहा है. नामांकन दाखिल कर दिया हूं. बड़ी जिम्मेदारी मिली है. अच्छे से निभाऊंगा. संसद में बिहार की आवाज बुलंद करूंगा. बिहार में एनडीए सरकार बन गई है. सीएम नीतीश ने रोजगार को लेकर बेस तैयार कर दिया है. आगे भी लाखों रोजगार दिए जाएंगे.
कैमरे पर भावुक हो गईं धर्मशीला गुप्ता
वहीं धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि पार्टी को धन्यवाद देती हूं कि मुझे राज्यसभा जाने का मौका दिया. नामांकन कर दिया है. मंडल अध्यक्ष से लेकर यहां तक का सफर तय की हूं. पार्टी ने हमेशा सम्मान दिया. संसद में बिहार के मुद्दों को उठाऊंगी. इस दौरान वे कैमरे पर भावुक हो गई.
27 फरवरी को होगा चुनाव
बता दें कि 15 राज्यों में राज्यसभा की कुल 56 सीटों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होने हैं. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है. 16 फरवरी तक नामांकन पत्रों की जांच होगी. 20 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार के 200 सीट वाले दावे पर प्रशांत किशोर की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कुछ कहा