Bihar Accident News: आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर रविवार (08 दिसंबर) की शाम दो बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गई. इस घटना में बाइक सवार दोनों चालकों की मौत हो गई. घटना हसन बाजार थाना क्षेत्र के तरारी मोड़ के पास की है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए.


मृतकों में बक्सर के नावानगर गांव निवासी उमेश सिंह (48 वर्ष) और पीरो थाना क्षेत्र के चतुर्भुजी बरांव गांव निवासी मोनू सिंह (28 वर्ष) शामिल हैं. उमेश सिंह पेशे से कारोबारी थे. करीब दो सालों से पटना में वे अपने परिवार के साथ रह रहे थे.


कैसे हुआ हादसा?


घटना के संबंध में नावानगर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने बताया कि एक बाइक पर सवार उमेश सिंह रोहतास के बिक्रमगंज से शिव चर्चा कर वापस पटना लौट रहे थे. दूसरी बाइक पर सवार मोनू सिंह बिक्रमगंज जा रहे थे. इसी दौरान तरारी मोड़ के पास सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई. हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने हसन बाजार थाने को सूचना दी. 


सूचना मिलने पर हसन बाजार थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. हादसे के शिकार हुए दोनों व्यक्तियों को तत्काल पीरो अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.


मृतकों के घर में मचा कोहराम


बताया जा रहा है कि उमेश सिंह के परिवार में पत्नी मिंटू देवी, पुत्र तरुण कुमार और पुत्री श्रेष्ठी कुमारी है. मोनू सिंह के परिवार में पत्नी रिमी देवी और एक साल का पुत्र अयांश है. मोनू की शादी 2022 में रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के अकोढ़ीगोला गांव में हुई थी. हादसे के बाद दोनों के घरों में कोहराम मच गया है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.


यह भी पढ़ें: नालंदा में बदमाशों का आतंक, ड्यटी पर तैनात चौकीदार को मारी गोली, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस