Bhojpur News: ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, भतीजे ने गांव के ही लोगों पर घटना को शामिल होने का आरोप
Bhojpur News: हसन बाजार ओपी क्षेत्र के पंचमा गांव के ठेकेदार वीरेंद्र सिंह गांव के विकास कार्य मे भी जुटे रहते थे. इसको लेकर कुछ लोगों को तकलीफ थी.
आरा: भोजपुर जिले के पीरो थाना के हसन बाजार ओपी क्षेत्र के पंचमा गांव स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास खेत में मंगलवार की सुबह बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान पंचना गांव निवासी नमी सिंह के 65 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र सिंह के रूप में हुई है. वे खेती भी करते थे. घटना की सूचना मिलते ही हसन बाजार ओपी इंचार्ज शिवेंद्र कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं.
मृतक वीरेंद्र सिंह के भतीजे विशाल सिंह ने बताया कि वह पेशे से ठेकेदार थे और गांव पर खेती भी किया करते थे. वह अपने गांव के विकास कार्य मे भी जुटे रहते थे. इसको लेकर कुछ लोगों को तकलीफ थी. आज सुबह जब वह गांव में ही रेलवे क्रासिंग के पास खेत में मकान बनाने का काम करा रहे थे, तभी एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधी वहां आ धमके और उन्हें गोली मार दी. गोली लगते ही वह खून से लथपथ जख्मी हालत में खेत में गिर गए. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था, तभी उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- Madhubani News: बेखौफ शराब तस्कर ने वीडियो बनाकर किया वायरल, कहा- चौकीदार को पैसा देते हैं तो डर किस बात का?
भतीजे ने गांव के लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
विशाल ने गांव के ही राकेश सिंह उर्फ मंटी और विकास सिंह उर्फ नेपाली पर गोली मारने का आरोप लगाया है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि वीरेंद्र दो भाइयों में बड़े थे. मृतक के परिवार में पत्नी शिव कुमारी देवी, एक पुत्र अमित सिंह और एक पुत्री सिंपल कुमारी है. वहीं, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- Nawada News: डायन का आरोप लगा देवर ने भाभी पर किया छुरा से हमला, लहूलुहान महिला का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज