आरा: बिहार के भोजपुर जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ता हुआ है. एक बार फिर अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देने में कामयाब होते दिख रहे हैं और पुलिस के नाक के नीचे अपराधी घटना को अंजाम देकर आसानी से भागने में सफल भी हो जा रहे है. ताजा मामला आरा शहर का है, जहां बैखौफ अपराधियों के बैक टू बैक गोलीबारी ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है. आरा शहर में शनिवार की रात और रविवार की सुबह महज आठ घंटे के अंदर एक ही थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग जगहों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है, जिसमें मां-बेटे की मौत हो गई है. जबकि एक वृद्ध को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है.


पहला मामला शहर के टाउन थाना क्षेत्र के रघुटोला मुहल्ले की है, जहां रविवार की अहले सुबह हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुसकर सा रहे मां-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर एसपी संजय सिंह कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन कर रहे हैं. एसपी संजय कुमार सिंह ने मृतकों के परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुटी है. मृतकों में टाउन थाना क्षेत्र के रघुटोला वार्ड नंबर-34 निवासी स्व. दशरथ राय की 55 वर्षीया पत्नी सुमित्रा कुंवर एवं पुत्र राम अवधेश राय था.


कमरे में खून से लथपथ मिली दोनों की लाश


इधर मृतका के सौतेले बेटे रामाधार राय ने बताया कि हम सभी लोग घर के पिछले हिस्से में सोते है, जबकि उसकी मां एवं भाई आगे वाले कमरे में सो रहे थे. यह घटना कब घटी यह स्पष्ट नहीं हो सका है. हालांकि, गोली चलने की आवाज आई थी, लेकिन घर के किनारे ही सड़क होने के कारण बराबर आवाजे आती रहती है. हमें लगा कि गाड़ी का टायर फटा होगा. उसने बताया कि रविवार की सुबह जब में उठा और बाहर आया तो देखा कि मां के कमरे का गेट खुला है और खून बह रहा है. अंदर जाकर देखा तो वो खून से लथपथ जमीन में पड़ी थी. भाई भी अपने कमरे में बेड पर खून से लथपथ पड़ा था, जिसके बाद इसकी सूचना नगर थाना को दी.


ये भी पढ़ें- Presidential Candidate: तेजस्वी ने NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर कसा तंज, कहा- राष्ट्रपति भवन में 'मूर्ति' की जरूरत नहीं


बदमाशों ने घर में घुसकर एक अधेड़ को मारी गोली


दूसरी घटना भी नगर थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद स्थित मछुआ टोली मोहल्ले में शनिवार की देर रात घटी, जहां हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर एक अधेड़ को गोली मार दी. अधेड़ को दो गोली पेट में बीचो-बीच लगी है, जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद परिजनों द्वारा इलाज के लिए आनन-फानन में आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि जख्मी अधेड़ टाउन थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद स्थित मछुआ टोली मुहल्ला निवासी 55 वर्षीय गणेश प्रसाद है. वह पेशे से दुकानदार हैं एवं आरा रेलवे स्टेशन पर ठेला पर मनरसा बेचता है.


वार्ड पार्षद के घर पर तबातोड़ फायरिंग


तीसरी घटना शहर के टाउन थाना क्षेत्र के खेताड़ी मोहल्ला वार्ड नंबर 24 में शनिवार की देर रात की है, जहां हथियारबंद अपराधियों ने वार्ड पार्षद के घर के खिड़की में पिस्टल लगाकर तबातोड़ फायरिंग कर दी. उसके बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए आसानी से भाग निकले. इस वारदात के बाद वार्ड पार्षद एवं उनका पूरा परिवार दहशत में है. फायरिंग की आवाज सुनते ही मोहल्ले के आसपास के घर के लोग भी बाहर निकल गए. देखते ही देखते पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर हेड क्वार्टर डीएसपी विनोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वार्ड पार्षद से घटना की पूरी जानकारी ली है. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा भी बरामद किया है.


वार्ड पार्षद ने किसी से विवाद या दुश्मनी से किया इनकार


घटना के संबंद में वार्ड नंबर 24 के वर्तमान वार्ड पार्षद मो. शमीम अख्तर है ने बताया कि खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए जैसे ही मच्छरदानी के अंदर गया, तभी एक व्यक्ति ने दरवाजा खटखटाया. जब मैंने कहा कि कौन है भाई इधर लाइट में आओ, लेकिन वह लाइट में नहीं आया. इसके बाद मकान के कोने में दीवार साइड के एक कमरा की खुली हुई खिड़की में बंदूक लगाकर ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग कर दी. तीनों गोली उनके घर के दरवाजे में जा लगी. इसके बाद दो राउंड हवाई फायरिंग करते हुए बिना कुछ बोले भाग गया. शमीम अख्तर ने बताया कि उसका किसी भी व्यक्ति से कोई विवाद या दुश्मनी नहीं है.


ये भी पढ़ें- Aurangabad News: वृद्ध की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल तो अब जांच की बात कह रही पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला