आरा: भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के चेला गांव में रविवार की रात बेटे ने ही अपनी मां और बहन की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी. घटना की खबर इलाके में जंगल के आग की तरह फैल गई. जमीन विवाद को लेकर इस वारदात को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है. घटना की सूचना मिलते ही संदेश थाना इंचार्ज दीपक झा अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.


वहीं, इस मामले में पुलिस ने महिला के बड़े बेटे धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. मृत महिला की पहचान संदेश थाना क्षेत्र के चेला गांव निवासी स्व. भरोसा साव की 69 वर्षीया पत्नी शिवदुलारी कुंवर के रूप में हुई है, जबकि दूसरी मृतका सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के देव गांव निवासी विजय साव की 50 वर्षीया पत्नी सुधीरा कुंवर है. दोनों रिश्ते में मां-बेटी लगती है. इधर, मृतका सुधीरा कुंवर के दमाद श्रवण साव ने शिवदुलारी कुंवर के दोनों पुत्र धर्मेंद्र और टुन्नु पर अपने पत्नियों के साथ मिलकर रविवार की रात दोनों मां-बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है.


ये भी पढ़ें- Samastipur Mass Suicide Case: तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा, कहा- डबल इंजन के बड़बोलेपन पर करारा तमाचा है यह घटना


पुलिस ने आरोपी पुत्र धर्मेंद्र को किया गिरफ्तार


उसने बताया कि तीन कट्ठा जमीन को लेकर करीब 6 महीनों से मां-बेटों के बीच विवाद चला रहा था. उसी विवाद को लेकर उसने दोनों बेटे धर्मेंद्र, टुन्नु और उनकी पत्नियों पर लोहे के रॉड, छड़ और अन्य चीजों से मारकर उन दोनों की हत्या कर दी. सोमवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने फोन करके सूचना दी कि मां-बेटी की हत्या कर दी गई है. इसके बाद वे सभी चेला गांव पहुंचे और घटना की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पुत्र धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि टुन्नु एवं बाकी परिवार के लोग लोग फरार हैं. घटना के बाद मृतकों के घर में हाहाकार मच गया है. इस घटना के बाद मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.


ये भी पढ़ें- Buxar News: फौजी ससुर ने अपने ही दामाद की गोली मारकर की हत्या, 2 साल पहले हुए प्रेम विवाह को लेकर दोनों में चल रही थी अदावत