आरा: भोजपुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर चरपोखरी थाना क्षेत्र से पुलिस ने नक्सली केशो यादव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली लैंडमाइंस का एक्सपर्ट बताया जाता है. वह माओवादी एरिया कमांडर भी था. इसकी जानकारी भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने मंगलवार (12 सितंबर) को दी. गिरफ्तार नक्सल केशो यादव चरपोखरी थाना क्षेत्र के बेगोडिह गांव का रहने वाला है. केशो यादव पर भोजपुर में तीन अलग-अलग नक्सल से जुड़े मामले दर्ज हैं. इसकी तलाश पुलिस को कई वर्षों से थी.


बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर चरपोखरी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी. इसके बाद नक्सल केशो यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि 2013 के पहले कई नक्सली कांडों में वांटेड था. लैंडमाइंस एक्सपर्ट भी था. रोहतास क्षेत्र में एरिया कमांडर के रूप में भी जाना जाता था.


किन-किन कांडों में था वांटेड इसका लगाया जा रहा पता


भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि हम लोगों को जैसे ही यह सूचना प्राप्त हुई कि अभी ये चोरी से अपने गांव में रह रहा है तो टीम बनाकर इसको गिरफ्तार किया गया है. ये कई कांडों में वांछित था. आसपास के जिलों से हम लोग पता कर रहे हैं कि यह किन-किन कांडों में वांटेड है.


एक सप्ताह के अंदर ये दूसरी गिरफ्तारी


बताया गया कि इसकी गिरफ्तारी की सूचना आसपास के जिलों में दी जा रही है. इसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. शुरुआती जांच में भोजपुरी में इस पर तीन कांड के बारे में पता चला है. 2008 और 2013 में इस पर भोजपुरी में कांड दर्ज हुए थे. भोजपुर पुलिस में बीते सप्ताह के अंदर यह दूसरे नक्सली की गिरफ्तारी है.


यह भी पढ़ें- Nawada News: नवादा में गोली लगने से युवक की मौत, हथियार लेकर बाइक पर पीछे बैठा था उसका दोस्त, एक गिरफ्तार