आराः गेसिंग अड्डे पर पुलिस की छापेमारी, 11 धंधेबाज गिरफ्तार; आठ जवानों को SP ने किया सस्पेंड
एसपी राकेश कुमार दूबे ने कहा कि सूचना मिली थी कि नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो लख नहर किनारे सरकारी क्वार्टर व नगर थाना के मोती टोला रौजा मोहल्ले में दो जगहों पर सट्टेबाजी और गेसिंग का धंधा चल रहा है. इसी के आधार पर टीम बनाकर छापेमारी कर कार्रवाई की गई.
आराः भोजपुर पुलिस की टीम ने मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों में चल रहे सट्टेबाजी और गेसिंग के अड्डों पर छापेमारी की. इस दौरान इस धंधे में संलिप्त 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 27,155 रुपये नकद, सात मोबाइल, सात बाइक, कूपन समेत कई अन्य सामान बरामद किए गए हैं. बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी राकेश कुमार दूबे ने इसकी पुष्टि की.
छापेमारी करने के लिए बनाई गई थी विशेष टीम
एसपी राकेश कुमार दूबे ने कहा कि सूचना मिली थी कि नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो लख नहर किनारे सरकारी क्वार्टर व नगर थाना के मोती टोला रौजा मोहल्ले में दो जगहों पर सट्टेबाजी और गेसिंग का धंधा चल रहा है. इसी के आधार पर परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक जितेश पांडेय के साथ एक विशेष टीम बनाई गई. इसके बाद कार्रवाई करते हुए मौके से 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
क्रॉस मोबाइल के आठ जवानों को किया निलंबित
वहीं, कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में दोनों क्षेत्रों में प्रतिनियुक्त क्रॉस मोबाइल के आठ जवानों को निलंबित कर दिया गया है. गिरफ्तार लोगों में नवादा थाना क्षेत्र के श्री टोला निवासी रंजीत पासवान, बहिरो निवासी बली कुमार, नवादा के अनाइठ निवासी केदार साह, बिहिया वार्ड नंबर-14 के लक्ष्मण प्रसाद, नवादा थाना के बहिरो लख निवासी उधम कुमार पासवान हैं.
इनके अलावा नगर थाना क्षेत्र के काजी टोला निवासी मो. कासिक, नगर थाना क्षेत्र के रौजा मोहल्ला वार्ड नंबर-28 निवासी सोनू कुमार, धरहरा वार्ड नंबर-33 निवासी हिमालय कुमार, काजी टोला निवासी मो. इम्तेयाजुद्दीन, अबरपुल वार्ड 26 निवासी मो. इस्लाम एवं रौजा मोहल्ला वार्ड नंबर-28 निवासी मो. चुन्नू को पकड़ गया है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः सहरसा के सदर अस्पताल में डॉक्टर की जगह पहुंच रहे तांत्रिक, इलाज के नाम पर झाड़-फूंक
Live आए पप्पू यादव के बेटे सार्थक, कहा- पिता की गलती यही कि उन्होंने एंबुलेंस का मुद्दा उठाया