आराः कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर बिंदगावां के समीप रविवार की शाम छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर बालू माफिया ने हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस की आधा दर्जन गाड़ियों को हमलावरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस के राइफलधारी जवानों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. बाद में पुलिस ने मोर्चा संभाला और त्वरित कार्रवाई करते हुए हमले में शामिल 22 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
नाविक और स्थानीय लोगों से पुलिसकर्मियों की हुई तू-तू-मैं-मैं
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस की टीम बिंदगावां में सोन के दियारा में छापेमारी करने गई थी. स्थानीय सूत्रों का कहना है कि इस दौरान पुलिस की टीम घाट किनारे लगे एक नाव को खींचकर बीच सोन में ले गई और उसे पानी में डूबा दिया. पुलिस का कहना था कि इन्हीं नावों से अवैध तरीके से बालू का खनन हो रहा है. इसके बाद वहां मौजूद नाविकों व स्थानीय लोगों से पुलिसकर्मियों में तू-तू-मैं-मैं हो गई.
इसके बाद नाविकों ने पुलिस की खड़ी गाड़ियों पर हमला बोल दिया और जमकर रोड़ेबाजी की. रोड़ेबाजी के दौरान आधा दर्जन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. इस दौरान गाड़ियों में मौजूद ड्राइवर और राइफल धारी जवानों ने किसी तरह भागकर जान बचाई. बाद में अतिरिक्त बल आने के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और करीब 22 लोगों को गिरफ्तार किया.
बता दें कि इसके पूर्व बिहार सरकार ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आईपीएस अधिकारी समेत 18 पदाधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था. इसके बाद भी सोन नदी में अवैध खनन का खेल रुक नहीं रहा है जिसके बाद जिला प्रशासन इसे रोकने के लिए कई नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहा है.
यह भी पढ़ें-
तेजप्रताप का अंदाज-ए-बयां! कहा- अफसरों का मन बढ़ गया है, पिताजी के सामने किसी की औकात क्या थी?