एसआई से नाराज हुए भोजपुर एसपी, भेज दिया जेल, अब लगा ये इल्जाम
बीती रात ड्यूटी पर लगे एसआई द्वारा वसूली करते हुए फोटो सामने आने के बाद एसपी ने तत्काल एसआई के खिलाफ अपराध का मामंला दर्ज कराया और उन्हे भेज दिया गया जेल.
![एसआई से नाराज हुए भोजपुर एसपी, भेज दिया जेल, अब लगा ये इल्जाम Bhojpur SP Angry Over Sub-inspector Sent Jail Bihar News ann एसआई से नाराज हुए भोजपुर एसपी, भेज दिया जेल, अब लगा ये इल्जाम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/20181142/WhatsApp-Image-2021-01-20-at-12.18.51.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आरा:आरा जिले में अवैध वाहनों के आवागमन का सिलसिला लगातार जारी है इन अवैध वाहनों पर लगाम लगाने की जगह इनपर वसुली करना कुछ पुलिसकर्मियों की दिनचर्या बनी हुई है.शहर के पुलिस कप्तान को लगातार इस बात की शिकायत मिल रही थी जिसको लेकर एसपी खासे नाराज थे. उनकी नाराजगी का अंदाजा इस बात से लगाई जा सकती है कि बीती रात ड्यूटी पर लगे एसआई द्वारा वसूली करते हुए फोटो सामने आने के बाद उन्होंने तत्काल एसआई के खिलाफ अपराध का मामंला दर्ज कराया और उन्हे भेज दिया गया जेल.
मामला चांदी थाना से जुड़ा बताया जा रहा है, जहां कार्यरत एसआई जितेंद्र सिंह को एसपी हर किशोर राय ने रात में वाहनों की गश्ती का काम सौंपा था. लेकिन एसआई गश्ती करने की जगह ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने लगे. एसआई द्वारा वसूली करते तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह ट्रक चालक से पैसे लेते देखे जा सकते हैं.
इस तस्वीर को देखने के बाद एसपी हर किशोर राय इतने नाराज हुए कि उन्होंने तत्काल एसआई जितेंद्र सिंह को जेल भेजने के आदेश जारी कर दिया और उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करने के निर्देश दे दिया.
जानकारी के मुताबिक चांदी इलाके से लगातार इस बात की शिकायत मिल रही थी यहां से गुजरनेवाले अवैध ट्रकों से पुलिसवाले वसूली के काम में लगे रहते हैं. जिसके कारण धड़ल्ले से अवैध कारोबार का धंधा चल रहा है. एसपी ने मामले में थाने के पुलिसकर्मियों को सुधार करने के लिए भी कहा था, लेकिन स्थिति जस की तस बनी रही और अंतत एसआई की तस्वीर ने मामले पर मुहर लगा दी जिसपर तत्काल कार्रवाई कर एसपी ने दूसरे पुलिस कर्मियों के लिए एक लेशन तैयार कर दी कि गलत करने की सजा से पुलिस वाले भी बच नही सकते.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)