Pawan Singh: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह बिक्रमगंज कोर्ट में आज (12 सितंबर) हाजिर हुए. आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कोर्ट में पेश हुए. बता दें कि पवन सिंह लोकसभा चुनाव 2024 में काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार थे उन पर रोड शो के दौरान आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में कोर्ट से उन्हें बेल मिली है.


क्या कहते हैं भोजपुरी अभिनेता के अधिवक्ता?


पवन सिंह के अधिवक्ता ने बताया कि आज कोर्ट में पवन सिंह की उपस्थिति अनिवार्य थी, वे बिक्रमगंज कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट से उन्हें बेल मिल गई है. आगे उन्होंने कहा कि पवन सिंह के रोड शो में गाड़ियों का काफिला देखा गया था और भीड़ भी काफी थी, लेकिन उस रोड शो में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में पवन सिंह पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. वहीं, रोड शो के अगले दिन ही पवन सिंह पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में रोहतास जिले के पांच थानों में बिक्रमगंज अनुमंडल के काराकाट, बिक्रमगंज, संझौली, राजपुर थाना और डेहरी अनुमंडल के अकोढ़ीगोला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.


काराकाट सीट से पवन सिंह ने अजमाया था भाग्य


वहीं, आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में पवन सिंह के खिलाफ समन जारी किया गया था. कोर्ट ने 12 सितंबर को पवन सिंह को सशरीर पेश होने का निर्देश दिया था. इसके बाद वह आज कोर्ट में पेश हुए. बता दें कि पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 में काराकाट सीट से निर्दलीय ताल ठोंकी थी, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावे इस सीट से आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी भाग्य अजमाया था, लेकिन उन्हें भी हार मिली थी. भाकपा माले के उम्मीदवार राजाराम को इस सीट से जीत मिली थी.


ये भी पढ़ें: Bihar Land Survey: जमीन सर्वे के काम में दलाल हुए सक्रिय, लोगों का छूट रहा पसीना, माले MLA बोले- अभी लगे रोक