(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pawan Singh: 'आज भी रण में अभिमन्यु अकेला है', BJP से निष्कासित होने पर पवन सिंह ने विरोधियों को दिया बड़ा मैसेज
Pawan Singh News: काराकाट से चुनाव लड़ कर भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं, भाजपा से निष्कासित होने के बाद पवन सिंह ने एक्स पर प्रतिक्रिया दी है.
Pawan Singh: बिहार के काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के सामने बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण भाजपा ने भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. भाजपा से निकाले जाने के बाद पवन सिंह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर पवन सिंह ने पोस्ट शेयर कर लिखा, "कल भी, महाभारत में अभिमन्यु अकेला था, कृष्ण और पांडव के होते हुए, चक्रव्यूह में घेरकर राक्षसों ने मारा था, आज भी रण में अभिमन्यु अकेला है, लेकिन, जनता उसके साथ है." इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की है.
पवन सिंह को भाजपा ने किया निष्कासित
इससे पहले बुधवार को काराकाट संसदीय क्षेत्र से बतौर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह को भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया. भाजपा ने पवन सिंह के नाम से जारी पत्र में कहा कि लोकसभा चुनाव में आप एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ रहे हैं. आपका यह कार्य दल विरोधी है. जिससे पार्टी की छवि घूमिल हुई है तथा पार्टी अनुशासन के विरूद्ध आपने यह कार्य किया है. पत्र में कहा गया है कि "आपको पार्टी से निष्कासित किया जाता है."
कल भी, महाभारत में अभिमन्यु अकेला था
— Pawan Singh (@PawanSingh909) May 22, 2024
कृष्ण और पांडव के होते हुये
चक्रव्यूह में घेरकर राक्षसों ने मारा था
आज भी रण में अभिमन्यु अकेला है लेकिन जनता उसके साथ है
#KarakatJindabad pic.twitter.com/htFVcN65go
भाजपा ने पवन सिंह को आसनसोल से बनाया था प्रत्याशी
एनडीए की ओर से काराकाट संसदीय क्षेत्र से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं, जिनका मुकाबला महागठबंधन के प्रत्याशी भाकपा माले के राजाराम सिंह से माना जा रहा है. अभिनेता पवन सिंह को भाजपा ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन, उन्होंने वहां से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. इसके बाद वे काराकाट क्षेत्र से बतौर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे हैं.
ये भी पढे़ं: पवन सिंह को BJP से निकाले जाने पर मुकेश सहनी का बड़ा खुलासा, उपेंद्र कुशवाहा को लेकर ये कहा?