Pawan Singh: बिहार के काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के सामने बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण भाजपा ने भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. भाजपा से निकाले जाने के बाद पवन सिंह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.


सोशल मीडिया साइट एक्स पर पवन सिंह ने पोस्ट शेयर कर लिखा, "कल भी, महाभारत में अभिमन्यु अकेला था, कृष्ण और पांडव के होते हुए, चक्रव्यूह में घेरकर राक्षसों ने मारा था, आज भी रण में अभिमन्यु अकेला है, लेकिन, जनता उसके साथ है." इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की है.


पवन सिंह को भाजपा ने किया निष्कासित


इससे पहले बुधवार को काराकाट संसदीय क्षेत्र से बतौर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह को भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया. भाजपा ने पवन सिंह के नाम से जारी पत्र में कहा कि लोकसभा चुनाव में आप एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ रहे हैं. आपका यह कार्य दल विरोधी है. जिससे पार्टी की छवि घूमिल हुई है तथा पार्टी अनुशासन के विरूद्ध आपने यह कार्य किया है. पत्र में कहा गया है कि "आपको पार्टी से निष्कासित किया जाता है."




भाजपा ने पवन सिंह को आसनसोल से बनाया था प्रत्याशी


एनडीए की ओर से काराकाट संसदीय क्षेत्र से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं, जिनका मुकाबला महागठबंधन के प्रत्याशी भाकपा माले के राजाराम सिंह से माना जा रहा है. अभिनेता पवन सिंह को भाजपा ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन, उन्होंने वहां से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. इसके बाद वे काराकाट क्षेत्र से बतौर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे हैं.


ये भी पढे़ं: पवन सिंह को BJP से निकाले जाने पर मुकेश सहनी का बड़ा खुलासा, उपेंद्र कुशवाहा को लेकर ये कहा?