पटना: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरस्टार कहे वाले पवन सिंह (Pawan Singh) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin gadkari) से मुलाकात की है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी. इस ट्वीट के बाद बीजेपी में एंट्री  को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं. 


इस मुलाकात की तस्वीर सामने आते ही इस बात की चर्चा जोरों पर है कि क्या पवन सिंह बीजेपी में शामिल होंगे? उन्होंने जो तस्वीर साझा की है. उसमें वे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि 'भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री हमारे अभिभावक नितिन गडकरी से उनके दिल्ली आवास पर शिष्टाचार मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया'



बीजेपी के इन नेताओं से भी की मुलाकात


पवन सिंह ने एक और तस्वीर शेयर की है. इसमें वह बीजेपी के कुछ नेताओं के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि 'आज दिल्ली मे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े से उनके आवास पे शिष्टाचार मुलाकात, साथ में बिहार प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद संजय जयसवाल का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ'



तेजस्वी से भी मिले थे पवन सिंह


गौरतलब है कि इससे पहले पवन सिंह ने तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की थी. दोनों की मुलाकात की तस्वीर सामने आते ही उस वक्त ये चर्चा जोरों पर थी कि क्या पवन सिंह आरजेडी में शामिल होने जा रहे हैं. उस वक्त जो तस्वीर सामने आई थी, उसमें तेजस्वी यादव और पवन सिंह एक साथ बैठे दिखे थे. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर छाया हुआ था.


ये भी पढ़ें- Bihar Violence: अमित शाह के बयान पर तेजस्वी यादव का तंज, कहा- 'लोगों को सीधा करना...'