Pawan Singh: पवन सिंह ने बदला फेसबुक प्रोफाइल, 'दीवाना मोदी का' कवर फोटो हटाया
Pawan Singh News: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने बीजेपी की सदस्यता ली थी. वहीं, आज काराकाट से चुनाव लड़ने के फैसले के बाद उन्होंने फेसबुक प्रोफाइल में भी बदलाव किया है.
Pawan Singh: बिहार की सियासत में भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की एंट्री के बाद 'पावरस्टार' चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने आज (10 अप्रैल) काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. कहा जा रहा है कि वो निर्दलीय चुवाव लड़ सकते हैं. हालांकि उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली थी. वहीं, इस ऐलान के बाद पवन सिंह ने अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट के कवर फोटो से पीएम मोदी की समर्थन वाली तस्वीर को हटा दी है.
तस्वीरों ने साफ की राजनीतिक तस्वीर
भोजपुरी सिनेमा के चर्चित अभिनेता पवन सिंह बिहार के काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इसकी जानकारी पवन सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए सार्वजनिक की. इस ऐलान के बाद पवन सिंह बिहार की राजनीति में सुर्खियों में आ गए हैं. एनडीए ने काराकाट से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है. इससे कयास लगाया जा रहा है कि पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से पीएम मोदी की समर्थन वाली तस्वीर भी हटा दी है. इससे तो स्पष्ट है कि वो बीजेपी से नाराज हैं और निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतरेंगे.
बीजेपी ने पवन सिंह को बंगाल से बनाया था प्रत्याशी
बता दें कि पवन सिंह ने एक्स पर लिखा कि "माता गुरुतरा भूमेरू" अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी मां से वादा किया था कि मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा. मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लड़ूंगा. जय माता दी।" वहीं, महागठबंधन की ओर से भाकपा माले ने राजराम को प्रत्याशी घोषित किया है. इससे पहले बीजेपी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.
ये भी पढ़ें: बंगाल को कहा- NO, बीजेपी से UP की ये सीट चाहते थे पवन सिंह! अब काराकाट में दिखाएंगे 'पावर'