Pawan Singh: बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है. इस बीच पीएम मोदी 9वीं बार बिहार के दौरे पर पहुंच रहे हैं. शनिवार को पीएम मोदी काराकाट, बक्सर और पाटलिपुत्रा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं, काराकाट में पीएम मोदी के दौरे पर भोजपुरी एक्टर व काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि डालमिया नगर में बंद पड़ी फैक्ट्री को पीएम फिर से शुरू करने की घोषणा करने जा रहे हैं. ऐसा होता है तो वचनपत्र का एक वचन पूरा हो जाएगा.


पीएम मोदी के दौरे पर पवन सिंह ने किया पोस्ट


भोजपुरी सुपरस्टार और काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह ने एक्स पर लिखा है कि 'खबर आ रही है कि कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेहरी में आयोजित जनसभा में डालमिया नगर में बंद पड़ी फैक्ट्री का पुनः प्रारम्भ करने की घोषणा करने जा रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो हमारे वचनपत्र का एक वचन चुनाव से पहले ही पूरा हो जाएगा'






काराकाट में है त्रिकोणीय मुकाबला


एनडीए ने काराकाट से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है. महागठबंधन की ओर से भाकपा माले ने राजराम को प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं, भोजपुरी एक्टर पवन सिंह इस सीट से निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं. इससे यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है. बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.


ये भी पढ़ें: Bihar Elections 2024: बिहार की सियासत में अब 'ट्रेंड' का प्रवेश, तेजस्वी व चिराग आमने-सामने