हाजीपुरः कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार में नाइट कर्फ्यू लग गया है, लेकिन आप बाहुबली हैं और सत्ता के गलियारे से संबंध रखते हैं तो आपके लिए नाइट कर्फ्यू पर कोई रोक नहीं है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि हाजीपुर के लालगंज में पूर्व विधायक और बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला ने जो किया उससे तो यही लगता है.


दरअसल, बीते 23 अप्रैल को लालगंज में पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला के भतीजे का उपनयन संस्कार हो रहा था. इसी मौके पर शुक्रवार की रात भोजपुरी की सुपरस्टार कही जाने वाली अक्षरा सिंह को बुलाया गया था. इस दौरान रात भर पार्टी चली, कोरोना गाइडलाइन की ऐसी-तैसी कर दी गई और फिर यहां जमकर नाच-गाना हुआ.





गाइडलाइन को भूलकर आनंद में डूब गए लोग


इस दौरान मुन्ना शुक्ला और उनकी पत्नी ने भी जमकर ठुमके लगाए. सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जुटी थी लेकिन जिला प्रशासन हाथ पर हाथ लेकर बैठा था. हिंदी से लेकर कई भोजपुरी गाने बजे जहां लोग कोरोना को भूलकर आनंद में डूब चुके थे. यह शायद सत्ता के नजदीक और बाहुबली होने का फायदा दिया जा रहा था.






कार्बाइन से बॉडीगार्ड ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

इतना ही नहीं बल्कि बाहुबली नेता के बॉडीगार्ड ने तमाम हदें पार कर पुलिस की वर्दी में कार्बाइन से फायरिंग भी की. हैरानी की बात यह है कि यहां ज्यादातार लोगों ने मास्क नहीं पहना था. यह वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है. अब सवाल उठता है कि क्या बिहार में जो स्थिति अभी बन रही है वैसे में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर क्या संदेश दिया जा रहा है. इस मामले में कहा जा रहा है कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है.


यह भी पढ़ें- 

बिहार: पटना मेयर ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र, कोरोना काल में सफाई कर्मियों के लिए की ये मांग


बिहार: आरा में दोस्तों ने घर से बुलाकर की युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस