पटना: भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) की हॉट एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं. गुरुवार को अक्षरा सिंह के पटना स्थित आवास पर पुलिस पहुंची. यहां कोर्ट में हाजिर होने के लिए पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है. पूरा मामला एक कार्यक्रम से जुड़ा है. अभी तक इसको लेकर अक्षरा सिंह की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. पूरा मामला हाजीपुर से जुड़ा हुआ है. पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला (Ex MLA Munna Shukla) के घर साल 2021 में कार्यक्रम हुआ था. उसी मामले में नोटिस चस्पा किया गया है.
क्या है पूरा मामला?
23 अप्रैल 2021 को लालगंज में पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला के भतीजे का उपनयन संस्कार हो रहा था. इसी मौके पर भोजपुरी की सुपरस्टार कही जाने वाली अक्षरा सिंह को भी बुलाया गया था. रात भर पार्टी चली थी. उस वक्त कोरोना के लिए गाइडलाइन जारी की गई थी लेकिन कोई पालन नहीं हुआ. इस दौरान मुन्ना शुक्ला और उनकी पत्नी ने भी जमकर ठुमके लगाए थे.
हिंदी से लेकर बजे थे भोजपुरी गाने
बता दें कि इस मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी थी. हिंदी से लेकर कई भोजपुरी गाने बजे जहां लोग कोरोना को भूलकर आनंद में डूब चुके थे. इतना ही नहीं बल्कि बाहुबली नेता के बॉडीगार्ड ने तमाम हदें पार कर पुलिस की वर्दी में कार्बाइन से फायरिंग भी कर रहे थे.
हैरानी की बात थी कि उस समय किसी ने मास्क नहीं पहना था. वीडियो में भी साफ देखा भी जा सकता है. हालांकि इस मामले में उसी समय यह बात सामने आई थी कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया था. अब पटना में अक्षरा सिंह के यहां इसी मामले में नोटिस आ गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: 'सर! ट्रेन के AC डिब्बे से मेरा जूता चोरी हो गया है', मुजफ्फरपुर रेल थाने में यात्री ने दर्ज कराई शिकायत