Akshara Singh: प्रशांत किशोर की मुहिम जन सुराज में भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह की हुई एंट्री, क्या चुनावी मैदान में उतरेंगी? जानिए
Akshara Singh News: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह सोमवार को जन सुराज के कार्यालय पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं कभी भी किसी भी पार्टी में जा सकती थी.
पटना: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की मशहूर अदाकारा अक्षरा सिंह (Akshara Singh) सोमवार को राजधानी पटना में प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की मुहिम जन सुराज (Jan Suraj) से जुड़ गई. जन सुराज कार्यालय में उन्होंने सदस्यता ग्रहण किया. इस दौरान उनके पिता और भोजपुरी कलाकार विपिन सिंह उर्फ इंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहे. वहीं, इस मौके पर अक्षरा सिंह ने कहा कि मैं कोई राजनीतिक पार्टी ज्वाइन नहीं की हूं .जन सुराज पार्टी नहीं बल्कि अभियान है. आगे उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर जब चाहेंगे तब पदयात्रा में भी उनके साथ जुडूंगी. आने वाले समय में सोशल मीडिया के जरिए आपको सभी जानकारी मिल जाएगी.
'बिहार को शिक्षित बनाना चाहती हूं'
अक्षरा सिंह ने कहा कि आज जिस मकसद से हमलोग यहां पर जुटे हैं और आज जन सुराज की सदस्य बनी हूं. इस अभियान का छोटा सा हिस्सा आज बिहार की बेटी बनी है. मैं बिहार की बेटी होने के नाते बिहार को शिक्षित बनाना चाहती हूं उसी का यह एक छोटा सा पहल है इसलिए इतने कम उम्र में मैं इस मुहिम से जुड़ी हूं. आने वाले समय में अगर प्रशांत किशोर चाहेंगे तो चुनाव भी लडूंगी. बिहार के लोग मुझे और प्यार दे ताकि मैं और अग्रसर होकर काम करूं.
नितिन गडकरी मुझे बहुत सम्मान देते हैं- अक्षरा सिंह
भोजपुरी अभिनेत्री पार्टी ज्वाइन करने के बाद कहा कि मैं कभी भी किसी भी पार्टी में जा सकती थी. सभी पार्टी में मेरे अच्छे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मैंने जन सुराज इसलिए चुना क्योंकि यह कोई पार्टी नहीं मुहिम हैं और प्रशांत किशोर के साथ कदम से कदम मिलाकर चलूंगी. एक कलाकार होने के नाते, बिहार की बेटी होने के नाते यह कदम उठाई हूं. मुझे किसी पार्टी से नहीं जुड़ना है. नितिन गडकरी मुझे बहुत सम्मान देते हैं वह मेरे पिता समान हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं उनकी पार्टी ज्वाइन कर लूं. जन सुराज ऐसी पहल हैं जो मुझे एक यूथ होने के नाते अपनी ओर खींचा है.
बीजेपी में शामिल हो चुके हैं पवन सिंह
बता दें कि कुछ दिन पहले भोजपुरी स्टार पवन सिंह बीजेपी में शामिल हुए. पवन सिंह आरा से लोकसभा चुनाव लड़ने का मूड भी बना चुके हैं. इसको लेकर वो बयान भी दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान के आदेश का इंतजार कर रहा हूं. वहीं, पवन सिंह और अक्षरा सिंह के बीच काफी समय से अदावत है. पवन सिंह के बाद अक्षरा सिंह की राजनीति में एंट्री सबको चौंका दिया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Reservation: महागठबंधन की आरक्षण मुहिम को तगड़ा झटका, पटना हाईकोर्ट में दायर हुई याचिका