Amrapali Dubey Post: भोजपुरी एक्ट्रेस Amrapali Dubey ने इस निर्देशक को बताया अपना बेस्ट Buddy, तस्वीर शेयर कर दी बर्थडे की बधाई
Amrapali Dubey Post: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी सिनेमा के फेमस निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी को सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर बर्थडे विश किया है.
Amrapali Dubey Post: भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार आम्रपाली की जबरस्त फैन फॉलोइंग हैं. आम्रपाली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने भोजपुरी सिनेमा के फेमस डायरेक्टर इश्तियाक शेख बंटी की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे की बधाई दी है. इसके साथ आम्रपाली ने बड़ा ही खास कैप्शन भी लिखा है. दोनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
आम्रपाली ने किया इश्तियाक को बर्थडे विश
ये तस्वीर आम्रपाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. जोकि किसी फिल्म की शूटिंग की है. आम्रपाली इसमें इश्तियाक शेख बंटी के पीछे खड़ी हंसती हुई नजर आ रही हैं और इश्तियाक तस्वीर में थोड़े परेशान लग रहे हैं. आम्रपाली इसमें येलो स्वेटर और कर्ली हेयर में नजर आ रही हैं. इस फोटो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि कुछ ही देर में इस तस्वीर पर हजारों ज्यादा लाइक्स आ चुके थे.
कैप्शन में लिखी ये खास बात
वहीं तस्वीर को शेयर करते हुए आम्रपाली ने लिखा कि, जन्मदिन मुबारक हो मेरे पसंदीदा निर्देशक और प्यारे दोस्त @ishtiyaque_shaikh_bunty.. बता दें कि आम्रपाली और इश्तियाक साथ में कई फिल्म कर चुके हैं. इश्तियाक शेख की बात करें तो वो निर्देशक असलम शेख के बेटे है. बतौर निर्देशक उनकी पहली फ़िल्म होगी प्यार की जीत थी. फ़िल्म में सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और स्वीटी छाबडा की जोड़ी नजर आई थी. असलम शेख की कई हिट फिल्मो में बतौर सहायक रहे बंटी ने निर्देशन की बारीकियां अपने पिता से ही सीखी है.
ये भी पढ़ें-