Bhojpuri News: 'पापा बोलेंगे घर आ जाओ यही करना है तो', 'कॉम्प्रोमाइज' वाले शब्द पर यामिनी सिंह ने कही ये बात
Yamini Singh Compromise: यामिनी सिंह को लेकर खबरें चल रही हैं कि उन्होंने पवन सिंह की फिल्म को करने से मना कर दिया है. उन्होंने इसका कारण भी बताया है. गुरुवार को लाइव आईं.
पटना: भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह इन दिनों सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट में चल रहे कॉम्प्रोमाइज वाले शब्द को लेकर वे गुरुवार को इंस्टाग्राम पर लाइव आईं. इस दौरान काफी कुछ कहा. यामिनी सिंह ने कहा कि उन्हें एक न्यूज़ से ही पता चला कि कॉम्प्रोमाइज वर्ड का यूज किया गया है. उन्हें नहीं पता कि क्यों यूज किया गया. कहा कि वह इतनी पढ़ी लिखी हैं और कॉम्प्रोमाइज का मतलब भी उन्हें पता है.
यामिनी सिंह ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में कॉम्प्रोमाइज का बहुत बड़ा मतलब है. उन्होंने एक चैनल को इंटरव्यू दिया था जिसमें बदतमीजी शब्द का इस्तेमाल किया था. जब उनसे फिल्म साइन कराई गई थी तो उस फिल्म के कुछ लोग थे हिस्सा जिन्होंने उनसे बदतमीजी से बात की थी. कहा कि उन्हें कंट्रोवर्सी में नहीं रहना है. वह काम करके आगे बढ़ जाएंगी.
पापा बोलेंगे घर आ जाओ...
मीडिया का नाम लेते हुए यामिनी ने कहा कि वह किसी को कोई जवाब अब नहीं देंगी. कहा कि वह ऐसी फैमिली से नहीं आती हैं कि कंट्रोवर्सी में रहें. उन्होंने कहा- "पापा बोलेंगे घर आ जाओ यही करना है तो. मैंने काम करने भेजा है." यामिनी ने कहा कि वह सही को सही और गलत को गलत कहती हैं. उन्होंने कहा कि कौन बोलेगा डायरेक्ट कि काम नहीं करेगा? उन्हें किसी ने फिल्म से नहीं निकाला था. रात के 9 या 9.30 बजे कोई बोले कि ऑटो पकड़ और आजा. उस फिल्म के कुछ लोग हिस्सा थे. मैं नाम नहीं लूंगी क्योंकि वो फिल्म से जुड़े लोग इतने बड़े नहीं हैं कि नाम लूं. मेरे लिए स्टैंड नहीं लिया गया इसलिए मैं हर्ट हुई और काम नहीं करना चाहा. मेरी रिस्पेक्ट नहीं की गई.
यामिनी ने कहा- "मैं क्या कमा रही हूं नहीं पता, लेकिन इज्जत कमाने आई हूं. मैंने कभी राजपूत कम्युनिटी के लिए कुछ नहीं कहा. एक शख्स जिसके नाम में सिंह था वो किसी की बेटी का नाम लेकर गाता है मैंने उसके लिए कहा था. इंसान काम से आगे नहीं बढ़ सकता क्या? मैं जाति देखकर काम करूं क्या? मीडियो को कहना चाहूंगी कि ऐसा करके कुछ मतलब नहीं है. निजी जिंदगी में फर्क पड़ता है. मुझे इन सब में नहीं पड़ना. मुझे काम आता है. मैं मेहनत से आगे बढ़ूंगी. मैंने कोई ऐसा स्टेटमेंट नहीं दिया है. मुझे शौक नहीं है कि मैं कंप्रोमाइज जैसे शब्द बोलूं."
यह भी पढ़ें- VIDEO: मेरा दिल ये पुकारे आजा... भोजपुरी में रैप सुनिए, 'UPSC वाला लव' टाइटल से हुआ वायरल, ये रहा डायरेक्ट लिंक