Dinesh Lal Yadav Post: भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह आज अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर कई स्टार्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव यानि निरहुआ ने भी पवन सिंह को सोशल मीडिया के जरिए बर्थडे विश किया है. उन्होंने इसके लिए एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए एक नोट भी लिखा है. जिसमें उन्होंने पवन को मां सरस्वती का बेटा बताया है.


निरहुआ ने किया पवन सिंह को बर्थडे विश


बता दें कि दिनेश लाल यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पवन सिंह के साथ एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें दोनों सितारे काफी खुश नजर आ रहे हैं. तस्वीर में दिनेश ब्लैक सूट और पवन ब्लैक टीशर्ट में पहने हुए हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए निरहुआ ने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा कि, मेरे भाई पावर स्टार पवन राजा मां सरस्वती के पुत्र भोजपुरी के अनमोल धरोहर को जन्मदिन की अनन्त बधाई..खूब जिया खूब खुश रहा #happybirthday #powerstarpawansingh.



साल 2022 में इन फिल्मों में दिखेंगे निरहुआ


वहीं दिनेश की इस तस्वीर पर फैन्स के साथ-साथ कई सितारे भी कमेंट कर रहे है और पवन सिंह को बर्थडे की बधाई दे रहे हैं. दोनों की तस्वीर पर अभी तक हजारों लाइक्स आ चुके हैं. बता दें कि दिनेश की फैन फॉलोइंग भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी तगड़ी है. फैन्स उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो दिनेश लाल यादव इस साल 'सदा सुहागन', 'दूल्हा हिंदुस्तानी' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.


ये भी पढ़ें-


Janta Darbar: नहीं सजेगा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार, समाज सुधार अभियान भी स्थगित


Patna News: सूट वापस करने गई महिला को दुकानदार ने पीटा, इतना मारा कि कान तक फट गया, नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी