Pawan Singh: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम से प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला तय हो चुका है. कहीं खुशी तो कहीं गम है. इस बीच कुछ प्रत्याशी हार के बाद भी चर्चा में हैं. बिहार की हॉट सीट काराकाट अभी भी सुर्खियों में है. निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह छाए हुए हैं. इस सीट से सीपीआई एमएल के प्रत्याशी राजाराम सिंह की जीत हुई है. पवन सिंह दूसरे नंबर पर रहे. वहीं, हार के बाद पवन सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर जनता को धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि खुशी और गर्व इस बात की है कि काराकाट की जनता ने उन्हें स्वीकार करते हुए इतना दुलार और आशीर्वाद दिया है.
पवन सिंह ने एक्स पर जनता को दिया धन्यवाद
पवन सिंह ने एक्स पर लिखा कि 'हार तो क्षणिक है हौसला निरंतर रहना चाहिए. हम तो वो है वैसे लोगों में है जो विजय पर गर्व नहीं करते और हार पर खेद और शोक नहीं करते. खुशी और गर्व इस बात की है कि काराकाट की जनता ने मुझे अपना बेटा-भाई स्वीकार कर इतना प्यार दुलार और आशीर्वाद जो दिया उसके लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद.
काराकाट में था त्रिकोणीय मुकाबला
बता दें कि काराकाट सीट पर पवन सिंह की एंट्री के बाद यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया था. एनडीए की तरफ से आरएलएम प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा चुनावी मैदान में थे तो दूसरी तरफ 'इंडिया' गठबंधन से सीपीआई एमएल के टिकट से राजाराम सिंह टक्कर दे रहे थे और पवन सिंह ने यहां से निर्दलीय ताल ठोकी थी. चुनाव परिणाम से स्पष्ट हो गया कि राजाराम सिंह को जनता ने आशीर्वाद दिया है. वहीं, राजाराम सिंह को 3,80,581 वोट मिले. जबकि दूसरे नंबर पर रहे पवन सिंह को 2,74,723 वोट मिले. एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को 2,53,876 वोट मिले हैं.