Navratri Bhojpuri Song 2022: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही वक्त बचा है. नवरात्रि के नौ दिनों में चारों तरफ माता के भजन सुनाई देते है. खास बात ये है कि अब हिंदी भजनों के साथ-साथ देश में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के देवी गीतों की धूम देखने को मिल रही है. भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) से लेकर पवन सिंह (Pawan Singh) तक कई फेमस देवी गीतों को अपनी आवाज दे चुके हैं. आप भी इस नवरात्रि में इन गीतों को सुन सकते हैं...
1.पवन सिंह का देवी गीत ‘गंगा जी नहईबो ऐ मईया’ पिछले साल अक्टूबर में रिलीज हुआ है. जोकि अब सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है. इस गीत के बोल अरुण बिहारी ने लिखे हैं. इसका संगीत छोटू रावत ने बनाया बता दें कि इस गाने को अब तक करीब 19,641,449 बार देखा जा चुका है.
2.खेसारी लाल यादव भोजपुरी के सुपरस्टार है. उनका हर गाना और भजन काफी वायरल होते हैं. इसी कड़ी में खेसारी लाल यादव का पुराना भोजपुरी देवी गीत 'झूला झूल मैया मोर' सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को अभी तक करीब 84 लाख लोगों ने देख लिया है.
Navratri Colours 2022: दो अप्रैल से शुरू होगा चैत्र नवरात्रि का त्योहार, जानें 9 दिनों में पहनें किस रंग के कपड़े
3.सिंगर भरत शर्मा व्यास का एक भोजपुरी देवी गीत ‘निमिया के डाढ़ी मैया ’ भी काफी ज्यादा फेमस है. इस नवरात्रि में उनके आवाज में ये गाना सुनकर आप भी मंत्रमुग्ध हो जाएंगेबता दें कि इस देवी गीत को मनोज तिवारी, पवन सिंह, काजल राघवानी, राकेश मिश्रा जैसे कई सितारे अपनी आवाज दे चुके है.
4.खेसारी लाल यादव का एक और गीत ‘गजब रूप सुहावन लागे दुर्गा माई के’ भी सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है. इस गीत को फैन्स ने बेशुमार प्यार दिया है. बता दें कि ये देवी गीत भोजपुरी फिल्म 'हथकड़ी' का है.
5.भोजपुरी देवी गीत छोटी-मुटी सुनर बिटुईया भी फैन्स को काफी पसंद आता है. इस गीत को सिंगर राहुल राज ने गाया है. इसके बोल गरदा सियादिह ने लिखे है और म्यूजिक रोशन सिंह ने दिया है.
6.भोजपुरी सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव का भोजपुरी नवरात्रि गीत भी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हुआ था. इस गीत में प्रमोद प्रेमी यादव मां दुर्गा की पूजा करते हुए नजर आए हैं. गीत के बोल कृष्ण बेदर्दी ने लिखे है जबकि म्यूजिक आर्या शर्मा का है.