पटनाः सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के पास एक नेपाली लड़की अचानक आकर रोने लगी. यह देख खेसारी लाल और उनके आसापस के लोग भौचक हो गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खुद भोजपुरी स्टार खेसारी लाल के पीआरओ रंजन सिन्हा ने भी यह वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया है. हालांकि वीडियो देखने के बाद आपको पता चलेगा कि किसी स्टार के प्रति उनके चाहने वाले फैंस में किस कदर दीवानगी होती है.


बीते दिनों खेसारी लाल यादव से मिलने यह लड़की आई थी जो मिलने के साथ ही रोने लगी. यह वाकया नेपाल के मधेश प्रदेश पतौरा, रौतहट का है जहां खेसारी लाल यादव एक कार्यक्रम में गए थे. वहां उन्हें एक महिला फैन मिली जो खुद भी एक स्टेज परफॉर्मर है. उसने खेसारी लाल यादव को देखते ही गले लगा लिया और रोने लगे. उसने कहा कि खेसारी लाल से मिलना उसका सपना था. वे आठ साल की उम्र से खेसारी लाल यादव की फैन है.



यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Photos: चेन्नई के बाद तेजस्वी यादव का दिल्ली 'भ्रमण', शरद यादव को बताया अभिभावक, क्या कहती हैं तस्वीरें? 


महाशिवरात्रि का है यह वीडियो


लड़की ने खेसारी लाल से कहा कि वो उनसे बहुत प्यार भी करती है और हमेशा से उसका सपना था कि वो खेसारी लाल यादव को मिलकर गले लगा ले. यह महाशिवरात्रि के अवसर पर पूरा है. लड़की ने खेसारी लाल यादव को बताया कि वे  खुद एक कलाकार हैं और उन्हें उनके पति का खूब सपोर्ट मिलता है.


इस पूरी घटना के बाद खेसारी लाल यादव ने अपनी इस महिला फैन को शुक्रिया कहा और उसके पति से भी आशीर्वाद मांगा. खेसारी लाल यादव ने कहा कि मैंने जिंदगी में यही प्यार और स्नेह कमाया है. इस लड़की ने जमाने की परवाह किए बिना अपने हाथों पर मेरा टैटू बनवा लिया. यह काफी भावुक पल है. वहीं, खेसारी लाल यादव के इस फैन मोमेंट का वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.


यह भी पढ़ें- Holi 2022 Special Trains: होली में दिल्ली से आना है बिहार तो यहां देखें खाली सीटों की लिस्ट, स्पेशल ट्रेनों की घोषणा जल्द