(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: तेज प्रताप यादव के पैर पर क्यों 'गिरे' भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह? यूजर्स बोले- ये तो 'पावर सीज'
Pawan Singh Tej Pratap Yadav Photo: पवन सिंह और आरजेडी मंत्री तेज प्रताप यादव की तस्वीर दो दिन से वायरल हो रही है. चाहने वाले और विरोधी इस तस्वीर को अपनी-अपनी नजर से देख रहे हैं.
पटना: भोजपुरी के पावरस्टार (Bhojpuri Powerstar) कहे जाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) की एक तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर दो दिनों से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में पवन सिंह ऐसे पोज में बैठे हैं कि फोटो वायरल होते ही यूजर्स एक से एक कमेंट कर रहे हैं. पवन सिंह के समर्थक और विरोधी अपने-अपने तरीके से लिख रहे हैं. एक यूजर ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'पावर सीज'.
वायरल तस्वीर में दिख रहा है कि पवन सिंह ने तेज प्रताप यादव का पैर पकड़ रखा है. ऐसा लग रहा है कि वो आशीर्वाद ही मांगने गए हैं. वहीं आरजेडी के मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पवन सिंह पर हाथ रखा है. ऐसा लग रहा है कि आशीर्वाद दे रहे हैं. हालांकि यह फोटो कहां की है और किस वक्त की है यह ट्वीट से पता नहीं चल रहा है.
पावर यहीं से शुरू होता है
ट्विटर पर तस्वीर वायरल होते ही कमेंट शुरू हो गया. एक यूजर ने लिखा- 'पावर यही से शुरू होता है और यही खत्म'. एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'यादव से बड़का कोई है ही नहीं'. ट्विटर पर ही विपिन कुमार यादव नाम के एक यूजर ने लिखा कि- "पावर इहवा से शुरू होला इहवे से खत्म, अबकी सही जगह पे पैर पकड़े हो, पावर मुंह से चालू होला पैर के नीचे आके खतम हो जाला!"
क्या है पावर सीज का मतलब?
भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह को इंडस्ट्री में पावरस्टार कहते हैं. पवन सिंह ने कई बार मंच यह डायलॉग बोला है कि पावर यहीं से (यानी पवन सिंह) शुरू होता है और यहीं पर खत्म. उनका यह डायलॉग भोजपुरी के दर्शक और श्रोताओं के बीच काफी पॉपुलर है. अब तेज प्रताप के साथ तस्वीर देखकर इसी डायलॉग के सहारे तंज कसे जा रहे हैं.
फिलहाल इस फोटो की क्या सच्चाई है इसका पता नहीं लेकिन सोशल मीडिया पर खूब कमेंट किए जा रहे हैं. कई लोग यह भी कह रहे है कि पवन सिंह आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ने के मूड में हैं. क्योंकि कई ऐसे भोजपुरी स्टार हैं जो इंडस्ट्री में आए और फिर राजनीति में चले गए. मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव ऐसे कई नाम हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश भी PM मोदी के साथ वही करेंगे जो लालू ने आडवाणी के साथ किया था? तेजस्वी यादव ने कही बड़ी बात