Anupma Yadav: 'भूमिहार का गांव है... गोली मार देंगे', अनुपमा यादव का दर्द छलका, FIR तक हो गई, जानें मामला
Anupma Yadav News: 14 अक्टूबर को नवादा में अनुपमा यादव कार्यक्रम करने के लिए गईं थीं. यहां उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया था. इस मामले में उन्होंने एफआईआर भी दर्ज कराई थी. अब फेसबुक पोस्ट किया है.
Anupma Yadav FIR: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव बिहार में जातिवाद को लेकर भड़क गई हैं. उनका दर्द फेसबुक पर छलका है. बीते बुधवार (17 अक्टूबर) को उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट को शेयर किया है. इसमें उन्होंने बताया है कि बिहार के नवादा में जब वह कार्यक्रम के लिए पहुंचीं तो उनके साथ वहां क्या कुछ हुआ है. उन्होंने नवादा में अपने साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर वहां के थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है.
उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि 14 अक्टूबर की रात उनके साथ नवादा में एक घटना हुई थी. इसको लेकर वह बहुत परेशान हैं. सवाल उठाया है कि नवरात्रि के बाद किसी लड़की के साथ ऐसा करना कहां तक उचित है? उन्होंने कहा कि हम कलाकार हैं और हमको लोग प्रेम से अपने यहां बुलाते हैं लेकिन बुलाने के बाद इस तरह का कार्य कहां तक उचित है?
बिहार में जातिवाद बहुत ज्यादा है: अनुपमा यादव
अनुपमा ने लिखा, "मैं इस शो में रात को 10 बजे पहुंची और सुबह 3:43 बजे जाने लगी. इस शो को कराने वाले मुखिया का मेरे प्रति और सभी कलाकारों के प्रति इस तरीके का अभद्र व्यवहार करना कहां तक सही था? ये बात मानना पड़ेगा कि बिहार में जातिवाद बहुत ज्यादा है और वहां ऐसा ही हुआ. मुझे बोला गया कि ये भूमिहार का गांव है यहां गोली मार देंगे."
आगे अनुपमा यादव लिखती हैं, "गाड़ी को हानि पहुंचाई गई. मेरे भाइयों के साथ अभद्रता की गई. हालांकि मैं बहुत सारे भूमिहार के गांव में गई हूं जहां बहुत मान-सम्मान मिला है. मेरे साथ-साथ शिव कुमार बिक्कू जी और अमित आशिक पर भी हाथ उठाया गया. उनको भी मारने की धमकी दी गई. गालियां दी गईं. मुझे कल के बाद पता चल गया कि बिहार में दारू बंद है. नशे में इंसान अपने आप को भूल जाता है."
'किसी भी क्षेत्र में कार्यक्रम से पहले थाने को बता दें'
अनुपमा यादव ने फेसबुक पर लिखा कि पिछली बार गोलू राजा और उनके साथी कलाकार का भी शो इसी मंच पर हुआ था और उस दिन भी अभद्रता की गई थी. उन्होंने सभी कलाकारों से अपील करते हुए कहा कि नवादा के क्षेत्र में किसी भी जगह कार्यक्रम करने से पहले वहां के स्थानीय थाने में जरूर बता दें ताकि फिर किसी भी बहन-बेटी के साथ ऐसा ना हो.
बता दें कि नवादा में अनुपमा यादव कार्यक्रम करने पहुंचीं थीं. कार्यक्रम के बाद हुई घटना को लेकर उन्होंने मुखिया अभिनव आनंद, अविनाश व कमेटी के सभी लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. नवादा के वारसलीगंज के थाना प्रभारी रुपेश कुमार सिन्हा ने कहा है कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
यह भी पढ़ें- 'मुझे नीतीश कुमार की चिंता... उनको कुछ खिलाया-पिलाया जा रहा', जमुई में खूब बोले तेजस्वी यादव