Lok Sabha Elections 2024: भोजपुरी स्टार गुंजन सिंह इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, मैदान में पवन सिंह और खेसारी भी कूदेंगे?
Gunjan Singh News: भोजपुरी गायक गुंजन सिंह ने शुक्रवार को बड़ा एलान किया है. चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद बिहार की राजनीति में उनके नाम की चर्चा तेज हो गई है.
नवादा: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की सुगबुगाहट अब तेज हो गई है. इसको लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. वहीं, नवादा में शुक्रवार को भोजपुरी गायक गुंजन सिंह (Bhojpuri singer Gunjan Singh) ने प्रेस वार्ता कर चुनाव लड़ने एलान किया. मीडिया को संबोधित करते हुए गुंजन सिंह ने कहा कि वर्षों से नवादा लोकसभा सीट (Nawada Lok Sabha Seat) से बाहरी लोग जीतते आ रहे हैं जिससे नवादा का विकास अधर में लटका है. इस बार जनता की मांग है कि नवादा का बेटा ही नवादा का सांसद होगा, जिसको लेकर इस बार चुनावी मैदान में आया हूं.
पार्टी को लेकर भी बोले गुंजन सिंह
कौन सी पार्टी से चुनाव लड़ने के सवाल पर गुंजन सिंह ने कहा कि टिकट मिले या ना मिले चुनाव हर हाल में लड़ना है और नवादा का विकास करना है. नवादा की जनता का हमें भरपूर समर्थन मिल रहा है और जनता के कहने पर ही चुनाव लड़ने का एलान किया. उन्होंने कहा कि अभी से ही जनता के हर दुख सुख में खड़ा हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि जिस तरह नवादा की जनता अपना प्यार आशीर्वाद मुझ पर बरसा रही है. निश्चित रूप से मैं चुनाव जीतूंगा. चुनाव जीतने के बाद शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और सड़क मेरी प्राथमिकताओं में शामिल होगा. उन्होंने कहा कि 70 साल से नवादा में बाहरी सांसद बनते आ रहे हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. नवादा की जनता मेरे साथ प्यार लुटा रही है.
नवादा में राजनीतिक सरगर्मी हुई तेज
भोजपुरी गायक ने कहा कि एक रंगीन दुनिया से निकल कर सीधा मैं अपने गांव अपने शहर नवादा पहुंचा हूं और यहां की समस्या को उठाकर सदन में रखूंगा और नवादा से ही लोकसभा का चुनाव लड़ूंगा और जीत कर दिखाऊंगा. वहीं, नवादा लोकसभा सीट से गुंजन सिंह के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद जिले की राजनीतिक गलियारे में सरगर्मी बढ़ गई है. इस सीट को लेकर चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं. नवादा लोकसभा सीट अभी से हॉट सीटों के लिस्ट में शामिल हो गया है.
चुनाव को लेकर सुर्खियों में रहते हैं पवन सिंह
बता दें कि भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह कई बार बीजेपी के नेताओं से मिल चुके हैं. हालांकि वह आरजेडी के नेताओं से भी मिलते रहते हैं. कुछ दिन पहले ही तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के साथ तस्वीर दिखी थी. ऐसी कई खबरें आई हैं कि वह आरा से चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं, खेसारी लाल यादव की बात करें तो उन्होंने कभी चुनाव लड़ने की इच्छी जाहिर नहीं की है. कई बार मीडिया ने सवाल किया लेकिन उन्होंने सीधे कहा कि वह राजनीति करने लगेंगे तो हीरो कौन बनेगा.
ये भी पढ़ें: Watch: संयोग या प्रयोग! विपक्षी बैठक से CM नीतीश की तस्वीर क्रॉप कर क्या संकेत दे रही बीजेपी? यहां समझें पूरी खबर