Neha Singh Rathore की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, कैमूर की घटना, सिंगर बोलीं- हर्जाना मांगने पर मालिक ने की अभद्रता
Bihar News: नेहा सिंह राठौड़ ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने एबीपी से बातचीत भी की है जिसमें शिकायत दर्ज कराने की बात कही है.
पटना: भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौड़ (Neha Singh Rathore) के साथ कैमूर में एक हादसा हुआ है. गुरुवार को भभुआ कैमूर के रामगढ़ में उनकी कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. नेहा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है. हालांकि इस घटना में उनको कोई चोट नहीं आई है, लेकिन उनकी कार डैमेज हो गई है. भोजपुरी सिंगर का ये भी कहना है कि हादसे के बाद ट्रक के मालिक से उनकी बहस भी हुई है. गाड़ी को हुई क्षति का हर्जाना मांगने पर उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है. नेहा ने लिखा है कि मेरी गाड़ी में ट्रक संख्या बीआर 24 जी 1365 ने टक्कर मारी है. मैं सुरक्षित हूं. गाड़ी डैमेज हुई है. छतिपूर्ति मांगने पर ट्रक मालिक ने मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया.
ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर
नेहा ने एबीपी से बातचीत में कहा कि उनकी कार कैमूर के रामगढ़ में खड़ी थी. ड्राइवर अंदर था, लेकिन वह गाड़ी के बाहर थीं. इसी दौरान अचानक से ट्रक आया और उसने गाड़ी में टक्कर मार दी. घटना के बाद मैंने तुरंत ट्रक के मालिक को कॉल किया. उनसे हर्जाना मांगा तो वो बहस करने लगे और मुझे काफी कुछ बोला. नेहा ने कहा कि वह शादी में आई थी. इसके लिए ही वह शॉपिंग करने निकली थीं. वो इधर से क्रॉस कर रही थीं. इसी दौरान पीछे से ट्रक ने टक्कर मारी है.
अभी-अभी भभुआ कैमूर के रामगढ़ में मेरी गाड़ी में ट्रक संख्या BR 24 G 1365 ने टक्कर मारी है. मैं सुरक्षित हूं. गाड़ी डैमेज हुई है.
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) February 9, 2023
छतिपूर्ति मांगने पर ट्रक मालिक ने मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया.@bihar_police @_Sudhaker_singh pic.twitter.com/Ccbchjchx2
नेहा कराएंगी शिकायत दर्ज
नेहा ने कहा कि वह इस मामले में शिकायत दर्ज करने जा रही है. कहा कि वह एक साधारण सी लड़की हैं. ट्रक ने अगर टक्कर मारी है तो उसे इसका हर्जाना देना चाहिए. मैं आम आदमी हूं कोई नेता या सेलिब्रिटी नहीं हूं जो कार में टक्कर मार दे तो मैं खुद उसे सही कराने के पैसे लगा लूं. मैं कोई नेता या अमीर इंसान तो हूं नहीं जो मेरे पास इतने सारे पैसे होंगे. मेरी बस ये मांग है कि उनकी गलती से मेरी कार डैमेज हुई है तो वो हर्जाना भरें.
यह भी पढ़ें- Nalanda News: नालंदा में युवक की हत्या के बाद इलाके में बवाल, गुस्साए परिजनों ने की आगजनी, दोस्त पर मर्डर का आरोप