छपरा: भोजपुरी इंडस्ट्रीज की जानी-मानी भोजपुरी गायिका (Bhojpuri Singer) निशा उपाध्याय (Nisha Upadhyay) को छपरा में स्टेज शो के दौरान गोली लगने की जानकारी मिली है. छपरा में स्टेज शो के दौरान मंगलवार की रात को निशा उपाध्याय को हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लग गई, जिसके बाद उनकी हालत गंभीर हो गई. स्थिति को देखते हुए निशा को पटना रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि निशा उपाध्याय एक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने के लिए छपरा आईं थीं, जहां बीच कार्यक्रम में ही स्थानीय लोगों के द्वारा हर्ष फायरिंग शुरू कर दी गई. इस दौरान एक गोली निशा के पैर में लग गई. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया.


छपरा के एक कार्यक्रम में पहुंची थीं निशा उपाध्याय


मिली जानकारी के अनुसार जनता बाजार थाना क्षेत्र के सेंदुआर गांव में मंगलवार को उपनयन संस्कार का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक आयोजन की व्यवस्था की गई थी, जिसमें भोजपुरी की गायिका निशा उपाध्याय को शामिल होना था. निशा उपाध्याय के आने के बाद कार्यक्रम देर रात तक चला. इस दौरान एक युवक ने कट्टा लहराते हुए हर्ष फायरिंग करना शुरू कर दी. हर्ष फायरिंग में एक गोली निशा के पैर में लग गई, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. गंभीर स्थिति में निशा को पटना के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.


निशा उपाध्याय पटना में भर्ती


गोली लगने के बाद निशा उपाध्याय की हालत को गंभीर हो गई. इसके बाद निशा उपाध्याय को पटना के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में यह भी बताया जा रहा है कि उनके परिवार वाले को इस बात की सूचना दी गई, जिसके बाद परिवार के सदस्य पटना के मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे हुए हैं. निशा के फैन भी हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं. वहीं, इस घटना के बाद फायरिंग करने वाला व्यक्ति फरार हो गया.


पुलिस को नहीं है घटना की सूचना


बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने निशा उपाध्याय का ऑपरेशन कर पैर से गोली को निकाल दिया है. घटना को लेकर स्थानीय पुलिस को कोई भी जानकारी नहीं है. इस घटना के संबंध में जनता बाजार थाना के थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि इस घटना की सूचना थाना और पुलिस को नहीं है.


ये भी पढ़ें: बिहार में बयानों की बहार! तेजस्वी बोले- फेल थी डबल इंजन की सरकार, JDU ने कहा- यही है सच, BJP ने यूं दिया जवाब