Film City in Bihar: भोजपुरी गायक रितेश पांडेय ने तेजस्वी यादव से कर दी ये मांग, कहा- आपसे बहुत उम्मीद है
Bhojpuri Film: भोजपुरी संगीतकार और अभिनेता रितेश पांडेय रविवार को पटना पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर बिहार सरकार को योजना बनानी चाहिए.
पटना: भोजपुरी फिल्म और गानों (Bhojpuri Film and Song) को अब पूरे देश में पसंद किया जा रहा है. भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का कोई भी गाना को यूट्यूब पर एक से दो दिन में ही मिलियन व्यूज मिल जाता है. वहीं, बिहार में भोजपुरी इंडस्ट्री के कलाकार बराबर फिल्म सिटी (Film City) की मांग करते रहे हैं. वहीं, अब भोजपुरी संगीतकार और अभिनेता रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) ने कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से बहुत उम्मीद है. सरकार को भोजपुरी इंडस्ट्री के तरफ ध्यान देना चाहिए.
भोजपुरी इंडस्ट्री में आपार संभावनाएं हैं- रितेश पांडेय
रितेश पांडेय ने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री में आपार संभावनाएं हैं, ये बहुत तेजी से बढ़ने वाला क्षेत्र है. इसको लेकर सरकार को योजना बनानी चाहिए. फिल्म शूटिंग के लिए उत्तर प्रदेश और झारखंड सरकार सब्सिडी देती है. लंदन में भी फिल्म शूटिंग के लिए सब्सिडी मिल रहा है, लेकिन बिहार में ही शूटिंग के लिए सब्सिडी नहीं दी जाती है. बिहार में वैसा माहौल तैयार नहीं किया जा रहा है.
'फिल्म सिटी बन जाने से युवा प्रतिभाओं को मिलेगा मौका'
वहीं, बिहार में फिल्म सिटी निर्माण को लेकर भोजपुरी गायक ने कहा कि बिहार में इसके लिए बहुत जगह है. सरकार के पास कई योजनाएं भी हैं. फिल्म सिटी के बन जाने से बिहार के युवा प्रतिभाओं को मौका मिलेगा. बता दें कि रविवार को रितेश पांडे और अनीशा पांडे अपनी नई एल्बम 'पतरी कमरिया' की लॉन्चिंग को लेकर पटना पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ये बातें कही.
फिल्म सिटी को लेकर मुख्यमंत्री ने कही थी ये बातें
वहीं, बता दें कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कला, संस्कृति और युवा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि राज्य में फिल्म निर्माण के प्रोत्साहन के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं. राजगीर में फिल्म सिटी का निर्माण कराया जा रहा है. नवादा में शेखोदेवरा को विकसित किया गया है. फिल्म साइट के लिए पहाड़ों एवं अन्य प्राकृतिक जगह विकसित किए गए हैं. यहां कई दर्शनीय स्थल भी हैं. यहां फिल्म निर्माताओं के लिये प्रक्रिया को और सरल बनायें तथा बेहतर सुविधा उपलब्ध करायें ताकि फिल्म निर्माण करने में उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो. राज्य में फिल्म निर्माण से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और लोक कलाकारों को भी मौका मिलेगा साथ ही रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे.
ये भी पढ़ें: Pawan Singh vs Khesari Lal: खेसारी को मिला रितेश पांडेय का साथ, abp न्यूज़ पर कही बड़ी बात