(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Trishakar Madhu Siwan: बिहार के सीवान में तृषाकर मधु ने ऐसा डांस किया कि टूट गया मंच, सामने आया ये VIDEO
Trishakar Madhu Video: स्टेज टूटने से कई लोगों को मामूली चोट आई. महावीरी अखाड़े के दौरान दारौंदा थाना क्षेत्र के भीखाबांध भैया बहिनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ये घटना हुई है.
सीवान: बिहार के सीवान में भोजपुरी एक्ट्रेस तृषाकर मधु (Actress Trishakar Madhu) के कार्यक्रम में स्टेज टूट गया. महावीरी अखाड़े के दौरान दारौंदा थाना क्षेत्र के भीखाबांध भैया बहिनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान कार्यक्रम में मनोरंजन के लिए भोजपुरी अभिनेत्री तृषाकर मधु को बुलाया गया था. बीते गुरुवार की रात जब कार्यक्रम शुरू हुआ तो रात के करीब 11.30 बजे के आसपास यह घटना हो गई. स्टेज टूटने से कई लोगों को मामूली चोट आई. हालांकि बहुत बड़ी घटना टल गई यह कहने से इनकार नहीं किया जा सकता है.
अनंत चतुर्दशी के एक दिन पहले महावीरी अखाड़े का आयोजन दारौंदा थाना क्षेत्र के भीखाबांध, कलबारी टोला, यादव टोला, वृत्ति टोला, रामचंद्रापुर और बाल बंगरा के अखाड़े में कलाकार भैया बहिनी ऐतिहासिक स्थल पहुंचते हैं. इस दौरान हाथी, ऊंट, घोड़े से सुसज्जित यह मेला लगता है. आठ तारीख की संध्या लगभग आठ बजे से कार्यक्रम शुरू हुआ था. भोजपुरी की चर्चित कलाकार तृषाकर मधु का कार्यक्रम शुरू हुआ. स्टेज पर आते ही लोगों की भीड़ भी काफी बढ़ गई.
ये तो होना ही था! महावीरी अखाड़े के दौरान सीवान में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देख लीजिए. स्टेज शो और भोजपुरी एक्ट्रेस तृषाकर मधु तो भीड़ जुटनी ही थी. इसी बीच स्टेज टूट गया. खैर... पहले भी इस तरह के कार्यक्रम में ऐसा होता रहा है. वीडियो 8 सितंबर का है. सीवान से- कैलाश pic.twitter.com/3bveW9I4Hd
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) September 10, 2022
यह भी पढ़ें- Watch: कटिहार में प्रशांत किशोर ने सुनाई सैलून वाले की कहानी, बताया क्या है नीतीश और लालू राज में समानता
एक्ट्रेस के साथ मंच पर भी थे लोग
रात के करीब 11:30 बजे के आसपास तृषाकर मधु भोजपुरी के एक गीत पर डांस कर रही थी. दर्जनों लोग मंच पर खड़ा होकर तृषाकर मधु के डांस का आनंद ले रहे थे. स्टेज के सामने भी हजारों की संख्या में दर्शक थे. इसी दौरान स्टेज टूट गया और शोर मच गई. कुछ लोग वहीं गिर गए. तृषाकर मधु को भी पैर में हल्की चोट आई थी. स्टेज टूटने के बाद कार्यक्रम बंद हो गया. इस मौके पर भीड़ से एक्ट्रेस को निकाला गया. तृषाकर मधु बाल-बाल बच गईं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जीतन राम मांझी की 'भविष्यवाणी', देश के अगले प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री का नाम बताया