Bhojpuri Song: साल के अंत में राकेश मिश्रा का गाना 'राजा जी मुआईये देहब का' हुआ रिलीज, नया साल में करेगा ट्रेंड
Bihar News: भोजपुरी गाना यूट्यूब पर टॉप टेन पर ट्रेंड करता है. राकेश मिश्रा एक और नए गाने को फैस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
![Bhojpuri Song: साल के अंत में राकेश मिश्रा का गाना 'राजा जी मुआईये देहब का' हुआ रिलीज, नया साल में करेगा ट्रेंड Bhojpuri Song Rakesh Mishra's song Raja Ji Muiye DebS Ka released Will trend in the new year 2023 Bhojpuri Song: साल के अंत में राकेश मिश्रा का गाना 'राजा जी मुआईये देहब का' हुआ रिलीज, नया साल में करेगा ट्रेंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/68fd882721ff1974fe7a214373090edb1672507951530624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में भोजपुरी गाने खूब सुने जाते हैं. आज भोजपुरी गानों (Bhojpuri Song) का डिमांड इन दिनों काफी है. भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) से लेकर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) हमेशा ट्रेंडिंग में रहते हैं. वहीं, साल के अंत में एक बार फिर भोजपुरी गायक राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) ने एक धमाकेदार गाना गया है. लोकगायक और अभिनेता राकेश मिश्रा का साल 2022 के अंतिम पड़ाव में गाना 'राजा जी मुआईये देहब' रिलीज हो गया है. रिलीज के साथ ही इस गाने को जल्द लाखों व्यूज मिल गए और गाना तेजी से वायरल होने लगा है. राकेश मिश्रा ने इस गाने को लोकगीत बताया है और कहा कि ये गाना नया साल में वायरल होने वाला है.
'सारेगामा हम' चैनल पर हुआ रिलीज
राकेश मिश्रा का यह गाना 'राजा जी मुआईये देहब का' भोजपुरी के चैनल 'सारेगामा हम' भोजपुरी से रिलीज हुआ है. 'सारेगामा हम' भोजपुरी के बिजनेस हेड बद्री नाथ झा ने इस गाने को लेकर कहा कि गुणवत्ता और विश्वसनीयता के साथ गाने बनाने की सोच इस साल काफी सफल रही. यह एक अलग मिजाज का गाना है, जिसे रिलीज किया गया है और लोग खूब प्यार दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भोजपुरी संगीत में लीक से हटकर जो पहचान 'सारेगामा हम' भोजपुरी ने बनाई है. आने वाले वक्त में उस को जारी रखते हुए और बेहतर मुकाम हासिल करना हमारा लक्ष्य है.
गाने में हैं अमेजिंग केमेस्ट्री
बता दें कि गाना 'राजा जी मुआईये देहब का' में राकेश मिश्रा और प्रिया चौधरी की केमेस्ट्री अमेजिंग है. इसकी सेंसेशनल केमेस्ट्री गाने को और भी आकर्षक बनाती है. इस गाने का लिरिक्स अजीत मंडल का है. म्यूजिक रौशन सिंह ने दिया है. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. वीडियो डायरेक्टर आर निंजा है. कोरियोग्राफर प्रेम शर्मा और विक्रम पासवान हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: कमलनाथ के बयान पर महागठबंधन को ऐतराज़, कहा- सर्वसम्मति से फैसला ही होगा स्वीकार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)