Dinesh Lal Yadav New Look: भोजपुरी स्टार निरहुआ के नए लुक ने मचाई सोशल मीडिया पर खलबली, वीडियो देखकर हैरान हुए फैन्स
Dinesh Lal Yadav New Look: भोजपुरी एक्टर और सिंगर दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सोशल मीडिया पर एक बहुत ही दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो बिल्कुल नए अवतार में नजर आ रहे हैं.
![Dinesh Lal Yadav New Look: भोजपुरी स्टार निरहुआ के नए लुक ने मचाई सोशल मीडिया पर खलबली, वीडियो देखकर हैरान हुए फैन्स Bhojpuri star Dinesh lal yadav Nirhua showed glimpse of his upcoming film on social media Dinesh Lal Yadav New Look: भोजपुरी स्टार निरहुआ के नए लुक ने मचाई सोशल मीडिया पर खलबली, वीडियो देखकर हैरान हुए फैन्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/19/764142dc2cadfd1e0f192a9ddbd9f7fc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dinesh Lal Yadav Post: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर दिनेश लाल यादव निरहुआ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर अक्सर दिनेश सोशल मीडिया पर फैन्स को अपनी अपडेट देते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने फैन्स के साथ अपना एक ऐसा लुक शेयर किया जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है.
निरहुआ ने शेयर किया दिलचस्प वीडियो
दरअसल दिनेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो लड़की बने हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में वो ब्लू और येलो कलर का लहंगा पहनकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. दिनेश इस वीडियो में घूमते हुए ठुमका लगा रहे हैं. वहीं फैन्स दिनेश का ये लुक देखकर खुश नजर आ रहे हैं और कमेंट के जरिए उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं. फैन्स के साथ कई सितारो ने भी उनकी वीडियो पर कमेंट किया है.
वीडियो में लड़की बने दिखे निरहुआ
निरहुआ के गानों और फिल्मों की तरह उनकी सोशल मीडिया पोस्ट भी काफी वायरल होती हैं. फैन्स इन्हें खूब देते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, नाच बैजू नाच @lalvijays #bhojpurifilm. इससे पहले भी एक बार निरहुआ ने लड़की बनकर ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया था. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि, नया साल नया चैलेंज #नाचबैजूनाच. बता दें कि निरहुआ का ये लुक उनकी फिल्म नाच बैजू नाच का है.
इन फिल्मों में बिजी है निरहुआ
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो निरहुआ इन दिनों ‘आई मिलन की रात’, ‘दुल्हा हिंदुस्तानी’, ‘आए हम बराती बरात लेके’ और ‘गोबरधन’ जैसी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)