भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने की सभी से टीका लगवाने की अपील, कहा- वैक्सीन है, तो सब 'ठीक है'
खेसारी लाल यादव ने कहा, " जिंदगी है तो दुनिया है, जिंदगी ही नहीं रही तो दुनिया का कोई मतलब नहीं है. मौजूदा समय में जिंदा रहने के लिए वैक्सीन जरूरी है. ऐसे में खुद को वैक्सीन लगवाएं. साथ ही अपने परिजनों और जानने वालों को भी वैक्सीन लगवाएं."
पटना: देश भर में 16 जनवरी, 2021 से कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी को टीका लगाया जा रहा है. शहरी इलाकों में तो लोग वैक्सीन ले रहे हैं. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में लोग वैक्सीन लेने से कतरा रहे हैं. वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों की वजह से गांव के लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे, जिस वजह से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को काफी परेशानी हो रही है. बिहार के अमूमन हर गांव की स्थिति ऐसी ही है.
खेसारी लाल यादव ने की अपील
ऐसे में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है. खेसारी ने शनिवार को भोजपुरिया अंदाज में ट्वीट कर कहा, " सब जना के खेसारी के सादर प्रणाम! कोरोना से बचे खातिर वैक्सीन एकदम जरूरी बा. सब काम छोड़ के पहले वैक्सीन लगावे के इंतज़ाम करअ लोगिन. जान बा, त जहान बा! बाकी सब के प्यार, लइकन के दुलार. वैक्सीन है, तो सब 'ठीक है'."
सब जना के खेसारी के सादर प्रणाम! कोरोना से बचे खातिर वैक्सीन एकदम जरुरी बा...
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) June 5, 2021
सब काम छोड़ के पहले वैक्सीन लगावे के इंतज़ाम करअ लोगिन. जान बा, त जहान बा! बाकी सब के प्यार, लइकन के दुलार...
वैक्सीन है, तो सब 'ठीक है'!!#VaccinationDrive pic.twitter.com/FzdXx1HGLb
ट्वीट के साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा, " जिंदगी है तो दुनिया है, जिंदगी ही नहीं रही तो दुनिया का कोई मतलब नहीं है. मौजूदा समय में जिंदा रहने के लिए वैक्सीन जरूरी है. ऐसे में खुद को वैक्सीन लगवाएं. साथ ही अपने परिजनों और जानने वालों को भी वैक्सीन लगवाएं. खुद को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, देश को बचाएं."
यह भी पढ़ें -
पटना: रिटायर्ड बैंककर्मी की दिनदहाड़े हत्या, हाइवे पर कार ओवरटेक कर अपराधियों ने मारी गोली