Khesari Lal Yadav Post: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) पटना में चल रहे BPSC परीक्षा के विरोध में छात्रों का समर्थन कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने ने इस सवाल का जवाब दिया है कि वो छात्रों की लड़ाई में ग्राउंड पर क्यों नहीं आए. इसको लेकर उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर फिर से पोस्ट किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि अगर वो लड़ाई में उतरते तो पूरी मीडिया कवरेज उन्हीं को मिलती और अभ्यर्थियों का मुद्दा गौण हो जाता. उन्होंने प्रशांत किशोर का नाम लिए बिना कहा कि मीडिया में सिर्फ बस एम्बुलेंस, हॉस्पिटल, थाना और जो नए-नए नेता बने हैं उनकी खबरें छप रही हैं.
खेसारी लाल ने क्या पोस्ट में क्या लिखा
खेसारी लाल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "पिछले कुछ समय से यह सवाल उठ रहा है कि खेसारी ग्राउंड पर क्यों नहीं आया? इसका जवाब अब स्पष्ट हो गया न! खेसारी अगर ग्राउंड पर आता, तो खेसारी को मीडिया पहले दिखाती, आपको और आंदोलन को बाद में! आपके मुद्दे दब जाते और खेसारी को मीडिया हाईलाइट कराती. यह ठीक वैसे ही हुआ जैसे आज बीपीएससी का अहम मुद्दा पीछे चला गया. मीडिया किसी और को दिखा रही है.
खेसारी ने आगे लिखा, "सोचिए, आज बीपीएससी के मुद्दे को कितनी मीडिया कवरेज मिल रही है? हर तरफ बस एम्बुलेंस, हॉस्पिटल, थाना और जो नए नए नेता बने है उनकी खबरें छप रही हैं. यह वही स्थिति है, जिसके बारे में हम पहले से आगाह किये थे, "अपना झंडा और डंडा लेकर आगे बढ़ो!" लेकिन आज हम दूसरों के झंडे के पीछे चले और नतीजा यह हुआ कि बीपीएससी का मूल मुद्दा कहीं खो गया. इसलिए सवारी नहीं, गाड़ी बन जाओ, बिहार के लिए बस एक बार बिहारी बन जाओ"!
'लॉलीपॉप लेके बुड़बक मत बनिएगा'
इससे पहले भी खेसारी ने अपनी एक पोस्ट में लिखा था, “ना फलनवा कामे आई, ना चिलनवा... उल्टा आप सब के इमोशन के वैल्यू देने के बजाए, आपके इमोशन को बझायेगा लोग. आ तब तक बझायेगा लोग जब तक आप कोई नया नेता ना पैदा कर दें या और कमजोर ना हो जाये. इसलिए किसी के सहारे नहीं रहिये, अपना डंडा और उसमे अपना झंडा हर जिले में मजबूत कीजिए और हां, लॉलीपॉप लेके बुड़बक मत बनियेगा. लड़ाई हक़ की हैं. ठीक हैं !”
ये भी पढ़ेंः बिहार में सड़क से शुरू हुई लड़ाई पोस्टर तक आई, JDU ने PK को बताया 'आवारा हवा का झोंका'