Khesari Lal Yadav: बीजेपी सहित एनडीए में शामिल अन्य दलों के नेता लालू-राबड़ी के 15 साल के शासनकाल पर लगातार जंगलराज का हवाला देकर हमला करते हैं. अब लालू यादव के पक्ष में भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव उतर गए हैं. जंगलराज कहने वालों को उन्होंने दो टूक में जवाब दिया है. एक टीवी चैनल से हाल ही में बातचीत के दौरान खेसारी लाल यादव ने आरजेडी के विरोधियों को करारा जवाब दिया है.


खेसारी लाल यादव ने कहा कि भोजपुरी में कहावत है, "सच बात झूठ हो जाला चुपचाप के रहला से, झूठ बात सच हो जाला बार-बार के कहला से". यह बात कहते हुए उन्होंने कहा, "जैसे कि बिहार में जंगलराज है... जंगलराज है. इतना बार कहा गया कि आज सारी व्यवस्था बेहतर है लेकिन आज भी बिहार में लग रहा कि जंगलराज ही है. लोगों ने बोल-बोल के जंगलराज से उबरने नहीं दिया".


'दोस्त और दुश्मन दोनों बहुत मजबूत पालता हूं'


पवन सिंह से जुड़े सवालों पर जवाब देते हुए खेसारी लाल यादव ने कहा कि मैं दोस्त और दुश्मन दोनों बहुत मजबूत पालता हूं. सच बोलना अगर गुनाह है तो मैं यह गुनाह करता रहूंगा. पवन सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि वह मेरे बड़े भाई हैं. गले मिलते हमने फोटो डाला है. हमेशा बड़े भाई और छोटे भाई का दर्जा रहा है. जब भी मैं उनसे मिला हूं उन्होंने हमें छोटे भाई की तरह सम्मान दिया है. हमने बड़े भाई का सम्मान दिया है.


'पवन सिंह मोहम्मद रफी तो मैं किशोर कुमार'


खेसारी ने कहा कि हम लोग भोजपुरी इंडस्ट्री से आते हैं. उसमें संस्कार का बहुत महत्व है. वह हमसे बड़े हैं तो मैं छोटा हूं. उनका तो मुझे पता नहीं लेकिन मुझे उनसे जलन नहीं है. अगर पवन सिंह मोहम्मद रफी हैं तो मैं भी किशोर कुमार बनने की कोशिश करता हूं. 


दूसरी ओर भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी को लेकर जारी विवाद पर कहा कि मैं कृष्ण हूं और कृष्ण को दुनिया प्यार करती है. जैसे कृष्ण की गोपियां तो बहुत सारी थीं लेकिन पत्नी रुकमिणी थी उसी तरह मेरी भी एक पत्नी है. अब कोई सपना बड़ा-बड़ा पाल कर रख ले तो उसमें मैं क्या कर सकता हूं. मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में 2010 में आया, लेकिन मेरी शादी 2006 में हो गई थी.


यह भी पढ़ें- Bihar Jamin Survey: बिहार में जमीन सर्वे के बीच बड़ी राहत, CO साहब नहीं कर सकेंगे ढिलाई, आ गया ऑर्डर