आरा: जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के लाभुआनी गांव में सिद्धेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ और भगवती प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह (Bhojpuri Actor) पहुंचे हुए थे. पवन सिंह (Pawan Singh) के पहुंचने की सूचना पर 20 हजार से अधिक फैंस पहुंच गए थे. फैंस से पवन सिंह हेलीपेड पर ही घिर गए. पवन सिंह के एक झलक पाने और मोबाइल में सेल्फी लेने वालों की होड़ मची हुई थी. अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं, इस दौरान फैंस पर पुलिस ने लाठी चटकानी शुरू कर दी.


पुलिस को करनी पड़ी काफी मशक्कत 


फैंस के बीच में घिरे पवन सिंह को सुरक्षित निकलने में पुलिस परेशान दिखी. पवन सिंह को कार्यक्रम स्थल तक ले जाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पवन सिंह को सुरक्षित कार्यक्रम स्थल तक ले जाने के लिए पुलिस को लाठियां भी चटकानी पड़ी, जिसके बाद पवन सिंह को किसी तरह पुलिस हेलीपैड तक लेकर पहुंची. वहीं, इस दौरान पवन सिंह ने फैंस को संबोधित किया और कई भजन भी गाए. पवन सिंह के देवी गीत सुनकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे थे.



भोजपुरी में पवन सिंह ने किया संबोधन 


बता दें कि पावरस्टार पवन सिंह लाभुआनी गांव में आयोजित हो रहे श्री 1008 श्रीमद जगद्गुरु रामानुजाचार्य तपोनिष्ठ योगी संत श्री सुंदर राज यज्ञ में पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में पवन सिंह को संतों ने सम्मानित किया. इस दौरान पवन सिंह अपने मंच से भोजपुरी अंदाज में कहा कि 'पवनवा के सौभाग्य बा कि एहिजवा आइल बा, रउआ लोगन के आशीर्वाद हमरा पर एही तरे बनवले रही जा. वहीं, पवन सिंह इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. कुछ दिन पहले वो आरा से चुनाव लड़ने को लेकर अपनी राय व्यक्त की थी. इसके बाद पवन सिंह की राजनीति में एंट्री को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं.


ये भी पढे़ं: Caste Census: पटना हाईकोर्ट में जातीय गणना पर सुनवाई हुई पूरी, नीतीश सरकार से पूछे गए कई सवाल, फैसले की तारीख तय