Pawan Singh Filed Divorce Case in Court: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने तलाक के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी लगाई है. उन्होंने अपनी पत्नी ज्योति से तलाक मांगा है. भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके चाहने वालों के लिए भी ये चौंकाने वाली खबर है. अभिनेता पवन सिंह ने आरा फैमिली कोर्ट में पत्‍नी ज्‍योति सिंह (Pawan Singh Jyoti Singh) से तलाक की अर्जी दी है. आज गुरुवार को इस तारीख पर उनकी पत्‍नी ज्‍योति सिंह पहुंचीं, लेकिन पवन सिंह नहीं पहुंचे. अब इस मामले में अगली सुनवाई 26 मई को होगी.


पत्नी की ओर से लगाए गए गंभीर आरोप


पत्नी का आरोप है कि पवन सिंह ने दो-दो बार गर्भपात कराया है. पवन सिंह की पत्नी के अधिवक्ता विष्णु धर पांडेय ने मीडिया को बताया कि शादी के बाद पवन सिंह पत्नी के साथ अत्याचार करते थे. वैवाहिक जीवन में पवन सिंह के व्यवहार से कटुता आई. पवन सिंह पत्नी के साथ मारपीट और गाली-गलौज भी करते थे. उनकी पत्नी ज्योति सिंह आज आरा कुटुम्ब न्यायालय में पहुंचकर अंतरिम भरण-पोषण की न्यायालय से मांग की.


क्या है मेंटेनेंस का प्रावधान?


भरण-पोषण पर अंतिम आदेश आने तक अंतरिम राहत के तहत मेंटेनेंस का प्रावधान है. पवन सिंह की आय और उनकी पत्नी की न्यूनतम आर्थिक जरूरतों को देखते हुए न्यायालय एक तय राशि देने का आदेश जारी कर सकता है.


यह भी पढ़ें- बिहार के मधेपुरा में कार और बाइक में टक्कर के बाद तीन युवकों की जिंदा जलकर मौत, आग बुझाने और मदद में जुटे पप्पू यादव


2018 में हुई थी ज्योति से शादी


पवन सिंह ने ज्योति से दूसरी शादी की है. 2018 में यूपी के बलिया की रहने वाली ज्योति से उनकी शादी हुई थी. पहली पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी थी. खबर आ रही है कि अभी ज्‍योति सिंह कई महीने से अपने मायके में रह रही हैं. पवन सिंह अपने पैतृक गांव आरा के जोकहरी से बारात लेकर गए थे. अब रिश्तों में खटास के बाद बात कोर्ट तक पहुंच गई है.


यह भी पढ़ें- JDU Iftar Party: आज फिर होगा राजनीतिक महाजुटान, एक सप्ताह में दूसरी बार तेजस्वी और राबड़ी के साथ दिखेंगे नीतीश