रोहतासः भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह (Bhojpuri Superstar Pawan Singh) के कार्यक्रम में रोहतास के तिलौथू में शुक्रवार की रात भगदड़ मच गई. तिलौथू के तुतला भवानी देवी स्थान में तुतला भवानी महोत्सव (Tutla Bhawani Mahotsav) का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में पवन सिंह के साथ अन्य सिंगर को भी बुलाया गया था. इस दौरान भीड़ के अनियंत्रित हो जाने से भोजपुरी गायक पवन सिंह को बीच में ही कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा.


कार्यक्रम के दौरान सही व्यवस्था नहीं होने के चलते लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और वे मंच की ओर चले आए. सुरक्षा की दृष्टिकोण से पवन सिंह सहित अन्य कलाकार को अपना कार्यक्रम बीच में ही रोकना पड़ गया. कार्यक्रम रोके जाने से नाराज लोग उपद्रव करने लगे. बैरिकेडिंग तोड़ने और हंगामा के चलते भगदड़ मच गई. स्थानीय पुलिस और आयोजन से जुड़े कमेटी के लोगों ने लाठियां चटकाईं तब जाकर थोड़ा-बहुत हंगामा शांत हो सका.


यह भी पढ़ें- Rajya Sabha Candidate: RJD पर सुमो का तंज, कहा- बाबा और जगदा बाबू को दरकिनार कर एक बार फिर MY को दी तरजीह


लाठीचार्ज करने के बाद पथराव


बता दें कि कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी जिसे नियंत्रित करना स्थानीय प्रशासन और आयोजन कमेटी के लिए मुश्किल हो गया था. लाठीचार्ज करने के बाद कुछ लोग पथराव भी करने लगे. कार्यक्रम में शुरू से भारी संख्या में भीड़ जुट गई थी. स्थानीय प्रशासन को भी इसे कंट्रोल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.


कई लोगों को लगी चोट


कैमूर पहाड़ी पर तिलौथू के पास तुतला भवानी मंदिर है. जो एक पर्यटन स्थल भी है. इसे बढ़ावा देने के लिए स्थानीय कमेटी द्वारा इसका आयोजन किया गया था, लेकिन अव्यवस्था के कारण कार्यक्रम सफल नहीं हो सका. इस दौरान कई लोगों को चोट लगने की भी सूचना है.


यह भी पढ़ें- NCTE की बड़ी कार्रवाई, परफॉर्मेंस एप्रेजल रिपोर्ट नहीं भरने वाले बिहार 5 बीएड ट्रेनिंग कॉलेजों की मान्यता रद्द