Ravi Kishan ने मनोज तिवारी पर कसा तंज, कही ऐसी बात कि ठहाके लगाने लगे लोग, जानिए
कपिल शर्मा के शो में पहुंचे रवि किशन ने मनोज तिवारी की अच्छी खबर ली थी. उन्होंने मनोज तिवारी को लेकर ऐसी बात कही थी कि सब हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए थे.
भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) के सुपरस्टार्स रवि किशन (Ravi Kishan) और मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) को आज कौन नहीं जानता है. भोजपुरी सिनेमा में तो इन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाया ही हैं वहीं ये दोनों अब सक्रिय राजनीति में भी है. इसके इतर रवि किशन और मनोज तिवारी अच्छे दोस्त भी हैं और इसीलिए जब मौका मिलता है ये एक दूसरे की जमकर खिंचाई भी करते हैं. सोनी टीवी पर आने वाले कपिल शर्मा शो में इस हफ्ते भोजपुरी सितारे महफिल जमाने वाले हैं. शो के प्रोमो में रवि किशन, निरहुआ, आम्रपाली दुबे और रानी चटर्जी कपिल शर्मा के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
कपिल शर्मा के शो में रवि किशन और निरहुआ पहुंचे थे
प्रोमो में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में रवि किशन, निरहुआ और आम्रपाली दुबे व रानी चटर्जी एक साथ पहुंचे हैं.
इस दौरान कपिल ने जब रवि किशन से मनोज तिवारी को लेकर एक सवाल किया तो रवि किशन ने ऐसा जवाब दिया कि सब हंस-हंस कर लोट पोट हो गए. दरअसल कपिल ने सवाल निरहुआ से पूछा था कि, जब आपको पता चला कि मनोज तिवारी को कोविड हो गया है तो आपको दुख जरूर हुआ होगा लेकिन जब आपको ये पता चला होगा कि आम्रपाली और रानी चटर्जी आ रहे हैं तो आप खुश हुए होंगे. इस पर निरहुआ ने कहा कि उन्होंने रवि किशन से पूछा था कि मनोज भैया पॉजिटिव हो गए हैं तो इन्होंने जो जवाब दिया इन्हीं से सुन लीजिए.
रवि किशन ने मनोज तिवारी के लिए क्या कहा था
इस पर रवि किशन बोलते हैं कि मनोज बाबू का जो भी कारण रहा होगा, चलो इस बहाने वे पॉजिटिव तो हुए. उनके इस जवाब को सुनकर सभी ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं.
रवि किशन और मनोज तिवारी ने भोजपुरी की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है
बता दें कि रवि किशन और मनोज तिवारी ने भोजपुरी की कई बेहतरीन फिल्में की हैं. रवि किशन ने तो बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में हाथ आजमाया है. राजनीति में काफी व्यस्त रहने के बावजूद रवि किशन कभी वेब सीरीज में नजर आते हैं तो कभी छोटे पर्दे के सिंगिग शो में होस्टिंग करते नजर आते हैं. वहीं मनोज तिवारी फिलहाल राजनीति पर ही पूरा फोकस किए हुए हैं.
ये भी पढ़ें