पटना: आज जब भी भोजपुरी गानों की चर्चा होती है तो सबसे पहले अश्लीलता पर ही बात होती है. इन दिनों इसी अश्लीलता को लेकर एक तरफ जंग छिड़ गया है तो वहीं दूसरी ओर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और पवन सिंह (Pawan Singh) के विवाद के चर्चे भी हो रहे हैं. हाल ही में खेसारी लाल यादव की बेटी के नाम पर आए गाने को लेकर विवाद हो रहा है. खुद खेसारी लाल यादव कई बार इसको लेकर लाइव आ चुके हैं और पवन सिंह का नाम लिए बिना कई बात कह चुके हैं. बड़का भैया और राजपूत समाज जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर खेसारी ने लाइव में अपनी बात कही. आइए जानते हैं कि आखिर विवादों का कारण क्या है.


इन पांच कारणों को समझें


कभी यादव तो कभी बबुआन (राजपूत) को लेकर गीत गाए गए. इसके अलावा भी अलग-अलग जातियों के कलाकारों ने अपने सपोर्ट में कभी पांडेय तो कभी कुछ टाइटल के साथ एक ही धुन पर कई गाना गाने लगे. इसने कहीं न कहीं भोजपुरी इंडस्ट्री में जहर बोने का काम किया.



पवन सिंह ने भरे मंच से खेसारी लाल यादव का नाम लिए बिना कहा था कि पांच हजार और दो हजार में जाकर दूसरी भाषा में आज पता नहीं क्या क्या लोग कर रहे हैं. दर्शकों से कहा कि जो आप लोगों ने भी कल्पना नहीं की होगी उसको भी नचाउंगा भोजपुरी में, पवन सिंह से आगे जाने में दूसरा जन्म लेना पड़ेगा.


पवन सिंह ने गाने के व्यूज को लेकर खुले मंच से एलान किया कि 100 मिलियन किसने सबसे पहले देखा है? इसके बाद खेसारी भी लाइव आए और अपनी बात कहने लगे.


अक्षरा सिंह और पवन सिंह को लेकर कई खबरें मीडिया में आईं. खुद अक्षरा सिंह ने भी पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगा चुकी हैं. एक समय में कभी पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी कमाल की थी. दोनों के बीच विवाद होने के बाद सब खत्म हो गया और पवन सिंह की शादी हो गई. इसके बाद अक्षरा सिंह के कई गाने खेसारी लाल यादव के साथ आने लगा. इसको भी लेकर कई बार खबरें आती रहीं.



अब ताजा जो मामला है वो खेसारी लाल यादव की बेटी के नाम पर गाने को लेकर है जिसको लेकर बवाल मचा है. खेसारी लाल यादव खुद कई बार लाइव आ चुके हैं. इसी को लेकर अब सोशल मीडिया पर एक बार फिर पवन सिंह और खेसारी लाल यादव को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है.  


अक्षरा सिंह लगा चुकी हैं फटकार


पवन सिंह और खेसारी लाल यादव की बयानबाजी पर अक्षरा सिंह भी फटकार लगा चुकी हैं. अक्षरा सिंह ने फेसबुक लाइव में कहा कि गाना गाकर बहुत बड़े सुपरस्टार बन गए हैं. पहले चीजों को सीखें. दूसरी इंडस्ट्री से जाकर देखें. कैसे वहां के लोग एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं. वहां एक का गाना आता है तो पूरी इंडस्ट्री जुट जाती है सपोर्ट करने के लिए लेकिन यहां तो चीजें कुछ और ही हैं. अपनी सोच बदलो.


नेहा सिंह राठौर ने कहा- जैसा


यूपी में क्या बा फेम नेहा राठौर ने वीडियो साझा कर बिना नाम लिए ही निशाना साधा. नेहा सिंह राठौर ने बिना खेसारी का नाम लिए कहा कि एक जन आते हैं और कहने लगते है कि मैं तो अब पिता हूं, पिता का हवाला देकर बचना चाहते हैं और फिर राजपूत समाज और यादव समाज में लड़ाई करवाते हैं. नेहा ने कहा कि आप कहते हैं कि आप अब पिता हैं और आपकी बेटी के लिए गंदे गीत गाए जा रहे हैं. पहले ये बताइए, शुरुआत किसने की? आपने ही तो ये सब शुरू किया था.


यह भी पढ़ें- Youtube Top Videos: Khesari Lal Yadav और 'पुष्पा राज' के सामने नहीं टिक पाए बॉलीवुड स्टार्स, टॉप 5 में छाए भोजपुरी सुपरस्टार